kieron pollard ने लिया संन्यास, Sachin Tendulkar को भी नहीं हुआ भरोसा, कही ये बड़ी बात

Kieron Pollard took retirement, even Sachin Tendulkar did not believe, said this big thing
Kieron Pollard took retirement, even Sachin Tendulkar did not believe, said this big thing
इस खबर को शेयर करें

कीरोन पोलार्ड. ऐसा खिलाड़ी जो विकेट पर खड़ा हो जाए तो कोई भी लक्ष्य नामुमकिन नहीं होता. गेंदबाज़ी करे तो सटीक लाइन लेंथ से बल्लेबाज़ो के पसीने छुड़ा दे और फील्डिंग में तो हर दूसरे दिन जोंटी रोड्स को टक्कर देने वाला खिलाड़ी. यूं कहें कि लिमिटेड ओवर फॉर्मेट के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर्स में से एक. अब इस खिलाड़ी और टीम के कप्तान ने वेस्टइंडीज क्रिकेट को बड़ा झटका दिया है. आईपीएल 2022 में मुंबई के लिए खेल रहे पोलार्ड ने बुधवार 20 अप्रैल की शाम को अचानक इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया.

पोलार्ड ने ट्वीट कर इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा करते हुए लिखा,

‘मैंने काफी सोचने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला किया है. कई युवाओं की तरह दस साल की उम्र से वेस्टइंडीज़ के लिए खेलना मेरा सपना था और मुझे गर्व है कि खेल के टी-20 और वनडे अंतरराष्ट्रीय प्रारूप में मैंने 15 साल से अधिक समय तक कैरीबियन टीम का प्रतिनिधित्व किया है. मरून रंग (वेस्टइंडीज़ की जर्सी) को पहनना और महान खिलाड़ियों के साथ खेलना मेरे लिए गर्व की बात रही है.’

#दिग्गजों की प्रतिक्रिया

पोलार्ड के इस फ़ैसले पर कई क्रिकेटर्स ने प्रतिक्रिया दी है. इनमें सचिन तेंदुलकर और क्रिस गेल जैसे दिग्गज शामिल हैं. सचिन ने ट्वीट करते हुए लिखा,

‘फाइटर और मैदान पर बेहतरीन मनोदृष्टि के साथ एक बड़ा चैलेंजर! बधाई हो Polly!!’

मुंबई इंडियंस में पोलार्ड के साथी और भारतीय तेज गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह ने ट्वीट कर लिखा,

‘पावर हिटिंग बल्लेबाज़, एक शानदार टीम मैन और एक बेहतरीन दोस्त. शानदार अंतरराष्ट्रीय करियर के लिए बधाई पोली, आप एक लेजेंड हैं! आगे आने वाली हर चीज के लिए शुभकामनाएं.’

वहीं कैरिबियन टीम में पोलार्ड के साथी और यूनिवर्सल बॉस के नाम से मशहूर क्रिस गेल ने भी पोलार्ड के इस फैसले पर हैरानी जताई. गेल ने ट्वीट कर लिखा,

‘विश्वास नहीं हो रहा है कि आपने मुझसे पहले रिटायरमेंट ले लिया. आपके अंतरराष्ट्रीय करियर के लिए बधाई… आपके साथ खेलना बहुत अच्छा रहा. हैपी रिटायरमेंट…अगले अध्याय के लिए शुभकामनाएं.’

वेस्टइंडीज़ टीम ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा,

‘हम एक निडर खिलाड़ी और लीडर की सेवा और नेतृत्व के लिए आभारी हैं. आपने मरून रंग को गर्व और जोश के साथ पहना और ये मैदान के अंदर और बाहर दोनों जगह दिखा. 15 शानदार वर्षों के लिए धन्यवाद!’

कैसा रहा इंटरनेशनल करियर?

अब बात करते हैं पोलार्ड के इंटरनेशनल करियर की. साल 2007 में डेब्यू करने वाले पोलार्ड ने वेस्टइंडीज़ के लिए 123 वनडे मैचों में हिस्सा लिया. इसमें तीन शतक और 13 अर्धशतक की मदद से उन्होंने 2,706 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 26.01 और स्ट्राइक रेट 94.41 का रहा. साथ ही उनके नाम 55 विकेट भी दर्ज है. टी-20 की बात करें तो 101 अंतरराष्ट्रीय मैचों में पोलार्ड ने 135.14 की स्ट्राइक रेट से 1,569 रन बनाए. साथ ही उन्होंने 42 विकेट भी हासिल किए.

करियर हाईलाइट

3 मार्च 2021. पहले टी20 मैच के दौरान कीरोन पोलार्ड ने श्रीलंका के स्पिनर अकिला धनंजय की 6 गेंदों पर 6 छक्के जड़ दिए. वो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ये कारनामा करने वाले वेस्टइंडीज़ के पहले और दुनिया के तीसरे खिलाड़ी बन गए. उनसे पहले हर्शल गिब्स और युवराज सिंह ये कारनामा कर चुके थे. बाद में इस लिस्ट में अमेरिका के जसकरण मल्होत्रा का नाम भी शामिल हो गया. इसके साथ ही पोलार्ड साल 2019 से वनडे और टी-20 टीमों के लिए वेस्टइंडीज़ के कप्तान रहे हैं. उन्होंने कुल 61 मैचों में टीम का नेतृत्व किया, जिनमें से 25 में टीम को जीत हासिल हुई. साथ ही पोलार्ड साल 2012 टी-20 विश्व विजेता टीम के सदस्य भी रहे हैं.