यूपी के इस मेडिकल कॉलेज में MBBS और BDS छात्र-छात्राएं कर सकेंगे पार्ट टाइम जॉब

MBBS and BDS students will be able to do part time job in this medical college of UP
MBBS and BDS students will be able to do part time job in this medical college of UP
इस खबर को शेयर करें

लखनऊ। केजीएमयू में पढ़ाई कर रहे गरीब छात्रों को पार्ट टाइम जॉब के अवसर मिलेंगे। विवि प्रशासन पहली बार एमबीबीएस और बीडीएस छात्रों को मौका देने जा रहा है। यह छात्र विवि परिसर में होने वाले सेमिनार, सीएमई और दूसरे समारोह में वॉलंटियर की भूमिका निभाएंगे। केजीएमयू इसके बदले भुगतान भी करेगा। हालांकि यह छात्र केजीएमयू परिसर में ही काम कर सकेंगे। केजीएमयू प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। जल्द ही डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर आवेदन मांगेगा।

डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ. आर एन श्रीवास्तव का कहना है कि केजीएमयू ने गरीब व मध्यम वर्गीय छात्र-छात्राओं के हित में यह कदम उठाने की योजना बनायी है ताकि आर्थिक सहायता मुहैया करायी जा सके। केजीएमयू परिसर में पार्ट टाइम जॉब का मौका दिया जायेगा। भुगतान की राशि तय नहीं हुई है।

प्रो. आर एन श्रीवास्तव का कहना है कि कान्फ्रेंस, सेमिनार व सीएमई के आयोजन होते हैं। इनमें बाहर से रुपये देकर वालंटियर की ड्यूटी लगायी जाती है। इस बार यहां के छात्र-छात्राओं को मौका देने की योजना बनायी है।