मोदी सरकार का यूपी के किसानों को बड़ा तोहफा, 54 हजार अन्नदाताओं को मिलेगा इस योजना का लाभ

Modi government's big gift to the farmers of UP, 54 thousand farmers will get the benefit of this scheme.
Modi government's big gift to the farmers of UP, 54 thousand farmers will get the benefit of this scheme.
इस खबर को शेयर करें

लखनऊ। प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान योजना (पीएम कुसुम योजना) के तहत अगले वित्तीय वर्ष के लिए प्रदेश के किसान 27 फरवरी से आनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

वित्तीय वर्ष 2024-25 में 54 हजार किसानों को 60 प्रतिशत अनुदान पर सोलर पंप उपलब्ध कराए जाएंगे, जिसके लिए 27 से 29 फरवरी के बीच सभी 18 मंडलों के किसान आनलाइन बुकिंग कर सकेंगे।

योजना का लाभ उठाने के लिए किसानों का कृषि विभाग की वेबसाइट agriculture.up.gov.in पर पंजीकरण करना होगा। आवेदन के साथ ही कृषकों को पांच हजार रुपये का टोकन मनी भी आनलाइन जमा करना होगा।

पीएम कुसुम योजना के तहत 27 फरवरी से चित्रकूट धाम, वाराणसी, मेरठ, प्रयागराज, बरेली व कानपुर मंडलों के किसान दोपहर 12 बजे से आनलाइन आवेदन कर सकेंगे। वहीं, 28 फरवरी से सहारनपुर, मुरादाबाद, अयोध्या, लखनऊ, मीरजापुर व बस्ती मंडलों से जुड़े सभी जिलों के किसान और 29 फरवरी से आगरा, झांसी, अलीगढ़, गोरखपुर, आजमगढ़ व देवीपाटन मंडल से जुड़े सभी जिलों के किसान बुकिंग करा सकेंगे।

नौ प्रकार के सोलर पंपों पर मिलेगा अनुदान
दो एचपी डीसी व एसी सरफेस पंप का मूल्य 1,71,716 रुपये आंका गया है। इस पर राज्य सरकार 59,291 रुपये व केंद्र सरकार 43,739 रुपये अनुदान देगी। कुल 1,03,030 रुपये का अनुदान किसानों को प्राप्त होगा। टोकन मनी के अलावा किसानों को शेष 63,686 रुपये देना होगा।

इसी प्रकार दो एचपी डीसी सबमर्सिबल पंप (मूल्य 1,74,541 रुपये) पर केंद्र व राज्य सरकार द्वारा 1,04,725 रुपये का अनुदान दिया जाएगा। दो एचपी एसी सबमर्सिबल पंप पर भी 1,04,444 रुपये का अनुदान मिलेगा।

वहीं, तीन एचपी डीसी सबमर्सिबल पंप पर किसानों को 1,39,633 रुपये का अनुदान मिलेगा और तीन एचपी एसी सबमर्सिबल पंप पर 1,38,267 रुपये का अनुदान दिया जाएगा। पांच एचपी एसी सबमर्सिबल पंप पर केंद्र व राज्य सरकार द्वारा 1,96,499 रुपये का लाभ मिलेगा। 7.5 व 10 एचपी एसी सबमर्सिबल पंप पर किसानों को कुल 2,66,456 रुपये का अनुदान प्राप्त होगा।