मुजफ्फरनगर : ट्रकों में लदे 53 मवेशी मुक्त कराए गए, चार आरोपी गिरफ्तार

Muzaffarnagar: 53 cattle loaded in trucks were freed, four accused arrested
Muzaffarnagar: 53 cattle loaded in trucks were freed, four accused arrested
इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर। रामराज थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक ट्रक में क्रूरतापूर्वक ले जाए जा रहे 53 पशु (कटिया) बरामद किए हैं। चार आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सभी पशुओं को तीन किसानों की सुपुर्दगी में भिजवाया है।

थाना प्रभारी रामराज सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि शनिवार की रात पुलिस देवल गंगनहर पुलिया पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान बिजनौर की ओर जा रहे ट्रक को तलाशी के लिए रोक लिया। इसमें 53 पशुओं (कटिया) को क्रूरतापूर्वक लादा गया था। आरोपी तितावी के सैदपुरा खुर्द निवासी जीशान, बघरा निवासी मोबीन और सलमान, संत कबीरनगर के दुधारा गांव निवासी अब्दुल अहद को गिरफ्तार कर लिया गया।

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे पशुओं को बस्ती क्षेत्र में बेचने ले जा रहे थे। पुलिस ने सभी आरोपियों के विरुद्ध पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि 18 पशुओं को मेरठ के बहसुमा क्षेत्र के गांव मोड़ खुर्द के किसान दीपक और 35 पशुओं को गांव संभलहेड़ा के उस्मान व आफताब की सुपुर्दगी में दिया है।