मंडप के नीचे चल रहे थे सात फेरे, दूल्हे के मुंह से निकल गई ऐसी बात, दुल्हन ने तोड़ दी शादी

इस खबर को शेयर करें

महोबा. बुंदेलखंड के महोबा में शादी समारोह में जयमाला के बाद सात फेरों की रस्में अदा करने के दौरान शराबी दूल्हे द्वारा दुल्हन की बुआ से छींटाकशी करने से शादी में हड़कंप मच गया. शराबी दूल्हे की हरकत से परेशान नई नवेली दुल्हन ने शादी से फिलहाल इनकार कर दिया. यही नहीं वधू पक्ष ने पुलिस से शिकायत कर दूल्हे के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

श्रीनगर थाना क्षेत्र के वहां गांव में रहने वाले हल्के अहिरवार की बेटी करीना का विवाह मध्य प्रदेश के छतरपुर जनपद अंतर्गत नौगांव थाना क्षेत्र के पनपुरा गांव में सुनील कुमार के बेटे दीपक के साथ तय हुआ था. 25 अप्रैल को दीपक बारात लेकर गांव पहुंचा जहां जयमाला के साथ अन्य वैवाहिक रस्में चल रही थी. तभी दूल्हे की एक हरकत में शादी समारोह में विघ्न डाल दिया. मंडप के नीचे फेरों की रस्म अदा की जा रही थीं. तभी दूल्हे ने दुल्हन की बुआ के साथ छींटाकशी की हरकत कर दी.

बस क्या था. नई नवेली दुल्हन आग बबूला हो गई. उसने दूल्हे से शादी करने से साफ इनकार कर दिया. दुल्हन की नाराजगी के बाद विवाह कार्यक्रम की सारी रस्में रोक दी गईं. मामला स्थानीय थाने में जा पहुंचा. पुलिस प्रशासन के तमाम प्रयासों के बावजूद लड़की छींटाकशी करने वाले दूल्हे के साथ शादी करने से साफ इनकार कर रही है. दूल्हे के परिजन दुल्हन से शादी करने की जिद पर अड़े हुए हैं.