Neutron Stars Colliding : ऐसे ग्रह जहां एक चम्मच का वजन 1 अरब टन होता है, गुरुत्वाकर्षण पृथ्वी से अरबों गुना ज्यादा मजबूत होता है, आपस में टकराते हैं

Neutron Stars Colliding: Planets where a spoon weighs 1 billion tons, gravity is billions of times stronger than Earth, collide with each other
Neutron Stars Colliding: Planets where a spoon weighs 1 billion tons, gravity is billions of times stronger than Earth, collide with each other
इस खबर को शेयर करें

मैड्रिड : खगोलविद अब एक नए शक्तिशाली टेलिस्कोप की मदद से दो मृत सूर्यों की टक्कर को देख सकते हैं। साल 2017 में शोधकर्ताओं ने अचानक इसी तरह के दो मृत ‘न्यूट्रॉन’ सितारों के टकराने की स्पेस एनर्जी का पता लगाया था। इसके बाद वैज्ञानिकों को पता चला कि इस तरह के टकराव से ब्रह्मांड में मौजूद सोने और प्लैटिनम का उत्पादन होता है। अब वैज्ञानिकों ने एक ऐसा टेलिस्कोप विकसित किया है जो इन घटनाओं को बारीकी से देख सकता है।

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार ब्रिटिश वैज्ञानिकों ने इस टेलिस्कोप का निर्माण किया है जिसे ‘गोटो’ (यानी GOTO-Gravitational Wave Optical Transient Observer) नाम दिया गया है। यह टेलिस्कोप ज्वालामुखीय स्पेनिश द्वीप ला पाल्मा पर स्थित है जहां से यह गहरे अंतरिक्ष में न्यूट्रॉन स्टार्स के टकराव को देखने में वैज्ञानिकों की मदद करेगा।

टक्कर को देखने के लिए टेलिस्कोप को जल्द खोजना होगा
न्यूट्रॉन स्टार्स के टकराव से निकलने वाले प्रकाश को सिर्फ दो रातों तक देखा जा सकता है, इसलिए टेलिस्कोप को इसे देखने के लिए जल्द से जल्द खोजना होगा। न्यूट्रॉन स्टार्स की टक्कर शोधकर्ताओं को ब्रह्मांड को समझने में मदद कर सकती है। न्यूट्रॉन स्टार वह खगोलीय पिंड होता है जिसका आकार किसी शहर के बराबर होता है जिसका द्रव्यमान हमारे सूर्य से लगभग 1.4 गुना अधिक होता है।

पृथ्वी से दो अरब गुना अधिक शक्तिशाली ग्रैविटी
इन सितारों का द्रव्यमान इतना ज्यादा होता है कि यहां एक चम्मच का वजन एक अरब टन के बराबर होता है। न्यूट्रॉन तारे पर गुरुत्वाकर्षण पृथ्वी से दो अरब गुना अधिक होता है। जब हमारे सूर्य से चार से आठ गुना बड़े तारे एक सुपरनोवा में विस्फोट होते हैं तो ये न्यूट्रॉन तारे बनते हैं। न्यूट्रॉन सितारों में इतना मजबूत गुरुत्वाकर्षण बल होता है कि वे एक दूसरे की ओर खिंचे चले आते हैं और आखिरकार एक-दूसरे से टकरा जाते हैं।