उत्तराखंड में इन इलाकों में दिखेगा शीतलहर का प्रकोप, मौसम विभाग ने किया अलर्ट

Outbreak of cold wave will be seen in these areas in Uttarakhand, Meteorological Department has alerted
Outbreak of cold wave will be seen in these areas in Uttarakhand, Meteorological Department has alerted
इस खबर को शेयर करें

उधमसिंह नगर: उत्तराखंड में मौसम शुष्क बना हुआ है। दिन में उत्तराखंड में चटख धूप खिल रही है। लेकिन इस बीच सुबह और शाम पहाड़ों में पाला और मैदानों में कोहरा दुश्वारियां बढ़ाने लगा है। ज्यादातर इलाकों में सुबह-शाम कड़ाके की ठंड महसूस की जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिन ज्यादातर क्षेत्रों में मौसम शुष्क रह सकता है। मैदानों में कोल्ड वेब लोगों की दुश्वारियां बढ़ा सकती है। ऊधमसिंह नगर समेत हल्द्वानी, काशीपुर और आसपास के मैदानी क्षेत्रों में शीतलहर को लेकर चेतावनी दी गई है। आपको बता दें कि उत्तराखंड में बीते करीब डेढ़ महीने से बारिश नहीं हुई है, जिससे वातावरण में नमी बेहद कम है। हालांकि, अब पारा तेजी से लुढ़कने लगा है, जिससे कंपकंपी बढ़ गई है।

खास तौर पर मैदानों में सर्द हवाओं का प्रकोप बढ़ रहा है। माना जा रहा है कि अगले कुछ दिनों में ठंड में में और भी ज्यादा बढ़ोतरी होगी। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक अगले कुछ दिन मौसम शुष्क रहेगा। पहाड़ों में पाला गिरेगा और मैदानों में कोहरा लोगों को परेशान करेगा। तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी। खासतौर पर मैदानी में शीतलहर की आशंका है। उधर देहरादून जिले के पछवादून में प्रशासन द्वारा अलाव जलाने की शुरुआत कर दी गई है। यहां ठंड के कारण लोग कांप रहे थे। खासकर पर उन लोगों को ज्यादा परेशानी हो रही हैं, जो फुटपाथ पर सोते हैं, श्रमिक हैं और काम के सिलसिले में औद्योगिक क्षेत्रों में आते हैं।