Petrol-Diesel Price: पेट्रोल-डीजल के दाम में राहत जारी, जान‍िए आज अपने शहर के रेट

Petrol-Diesel Price: Relief in the price of petrol and diesel continues, know the rate of your city today
Petrol-Diesel Price: Relief in the price of petrol and diesel continues, know the rate of your city today
इस खबर को शेयर करें

Petrol-Diesel Price Today 1st June : तेल कंपनियों की तरफ से लगातार 11वें द‍िन पेट्रोल-डीजल के रेट में क‍िसी तरह का बदलाव नहीं क‍िया गया. सरकार ने बीते 21 मई को तेल पर लगने वाली एक्साइज ड्यूटी कम की थी. ज‍िसके बाद पेट्रोल-डीजल के रेट में बड़ी कमी आई थी. केंद्र सरकार के फैसले के बाद कई राज्‍यों ने भी वैट कम कर द‍िया था.

लगातार बढ़ती महंगाई से राहत देने के ल‍िए केंद्र सरकार ने 21 मई को पेट्रोल-डीजल पर एक्‍साइज ड्यूटी कम की थी. सरकार के इस कदम से पेट्रोल पर 8 रुपये और डीजल पर 6 रुपये कम हो गए थे और लोगों को बड़ी राहत म‍िली थी.

क्या है आज का भाव?
– दिल्ली पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
– मुंबई पेट्रोल 111.35 रुपये और डीजल 97.28 रुपये प्रति लीटर
– चेन्नई पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
– कोलकाता पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
– नोएडा में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.96 रुपये प्रति लीटर
– लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर
– जयपुर में पेट्रोल 108.48 रुपये और डीजल 93.72 रुपये प्रति लीटर
– तिरुवनंतपुरम में पेट्रोल 107.71 रुपये और डीजल 96.52 रुपये प्रति लीटर
– पोर्टब्‍लेयर में पेट्रोल 84.10 रुपये और डीजल 79.74 रुपये प्रति लीटर
– पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर
– गुरुग्राम में 97.18 रुपये और डीजल 90.05 रुपये प्रति लीटर
– बेंगलुरु में पेट्रोल 101.94 रुपये और डीजल 87.89 रुपये प्रति लीटर
– भुवनेश्वर में पेट्रोल 103.19 रुपये और डीजल 94.76 रुपये प्रति लीटर
– चंडीगढ़ में पेट्रोल 96.20 रुपये और डीजल 84.26 रुपये प्रति लीटर
– हैदराबाद में पेट्रोल 109.66 रुपये और डीजल 97.82 रुपये प्रति लीटर

साल के शुरुआत में दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 95.41 रुपये प्रति लीटर थी, जबकि डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर बिक रहा था. इसके बाद से ही कई बार पेट्रोल-डीजल के दामों में बदलाव देखने को मिला. रूस-यूक्रेन युद्ध के बाद देश में पेट्रोल-डीजल के दाम आसमान छूने लगे. 6 अप्रैल तक पेट्रोल-डीजल में करीब 10 रुपये का इजाफा हुआ. लेकिन 21 मई को केंद्र सरकार की पहल के बाद लोगों को एक बार फिर से राहत मिली.