सुबह-सुबह देश को मिली बड़ी खुशखबरी, कितना सस्ता हुआ गैस सिलेंडर, निकले खुशी के आंसू

The country got great news in the morning, how cheap gas cylinders became, tears of happiness came out
The country got great news in the morning, how cheap gas cylinders became, tears of happiness came out
इस खबर को शेयर करें

LPG Cylinder Price: सरकार की तरफ से आम जनता को महंगाई से राहत देने के ल‍िए अलग-अलग उपाय क‍िए जा रहे हैं. प‍िछले द‍िनों पेट्रोल-डीजल के रेट (Petrol-Diesel Price) कम होने के बाद अब एलपीजी स‍िलेंडर (Gas Cylinder Price) के रेट में कमी आई है. 1 जून को इंड‍ियन ऑयल (Indian Oil) की तरफ से जारी कीमत के अनुसार 19 किलो वाला कमर्शियल सिलेंडर 135 रुपये सस्ता हो गया.

1 मई को बढ़े थे रेट
1 जून को कीमत घटने के बाद अब कमर्शियल सिलेंडर दिल्ली में 2354 की जगह 2219 रुपये का हो गया है. इसी तरह कोलकाता में अब 2454 की बजाय 2322, मुंबई में 2306 की जगह 2171.50 रुपये और चेन्नई में 2507 की बजाय 2373 रुपये चुकाने होंगे. कंपन‍ियों की तरफ से दी गई इस राहत का असर आने वाले समय में महंगाई पर द‍िख सकता है. इससे पहले 1 मई को कीम में करीब 100 रुपये का इजाफा हुआ था.

200 रुपये प्रत‍ि स‍िलेंडर की सब्‍सिडी
हालांक‍ि कंपन‍ियों की तरफ से घरेलू एलपीजी के दाम में क‍िसी तरह का बदलाव नहीं क‍िया गया है. इससे पहले सरकार ने जनता को महंगाई से राहत देने के ल‍िए उज्जवला योजना के तहत 200 रुपये प्रत‍ि स‍िलेंडर की सब्‍सिडी देने का ऐलान क‍िया था. यह सब्सिडी सालाना 12 सिलेंडर तक ही मिलेगी. सरकार के इस कदम से 9 करोड़ से ज्यादा उपभोक्ताओं को फायदा हुआ है.

मई में घरेलू एलपीजी सिलेंडर के रेट दो बार बढ़ाए गए थे. घरेलू सिलेंडर (LPG Cylinder Price) के रेट में 7 मई को 50 रुपये का इजाफा क‍िया गया था. वहीं 19 मई को घरेलू एलपीजी की कीमत में बदलाव हुआ था.