पहचान छुपाकर किया प्यार का नाटक, शादी होते ही कराने लगा धर्मांतरण

Pretended love by hiding identity, started getting converted as soon as they got married
Pretended love by hiding identity, started getting converted as soon as they got married
इस खबर को शेयर करें

एक मुस्लिम युवक ने पहले पहचान छुपाकर हिन्दू लड़की से प्यार का ढोंग किया, फिर अपनी जाल में फंसाकर शादी भी रचा ली. इतने में उसकी पहचान उजागर हो गई तो आरोपी ने लड़की को धमकाते हुए धर्मांतरण कराने का प्रयास किया. लड़की ने विरोध किया तो आरोपी उसे मौत के घाट उतारने ही वाला था कि परिवार की मदद मिल गई और लड़की आरोपी के चंगुल से मुक्त हो गई. यह कोई कहानी नहीं, बल्कि बिहार के कटिहार में हाल ही में हुई एक सच्ची घटना का मजबून है.

आरोपी के चंगुल से छूट कर परिजनों की मदद से पुलिस के पास पहुंची पीड़ित लड़की ने पूरी वारदात को सिलसिलेवार बयां किया है. बताया कि आरोपी युवक तौफिक पांच साल पहले सोशल मीडिया के जरिए उसके संपर्क में आया था. आरोपी ने अपनी पहचान राज के रूप में बताई. उसकी मीठी मीठी और लच्छेदार बातों से वह उसके प्यार में फंस गई. घर वालों के विरोध के बावजूद उसने राज के साथ भाग कर शादी कर ली. वहीं शादी के बाद जब आरोपी की असली पहचान सामने आई तो उसने विरोध किया. लेकिन आरोपी धमकी पर उतर आया और उसका भी धर्मांतरण कराने के लिए दबाव बनाने लगा.

हत्या की रच रहा था साजिश
पीड़िता ने बताया कि दिल्ली की श्रद्धा की तरह से आरोपी उसका भी खून करना चाहता था. चूंकि आरोपी की असली पहचान सामने आ चुकी थी. ऐसे में वह अब उसके भी धर्मांतरण कराने की फिराक में लग गया था. वह लगातार इसका विरोध कर रही थी. ऐसे में आरोपी ने उसकी हत्या की धमकी दी. इसी बीच उसने अपने परिजनों से संपर्क किया और उनकी मदद से वह आरोपी के चंगुल से मुक्त हो सकी.

बिहार में आए लव जिहाद के कई मामले
धर्म व पहचान छिपाकर नाबालिग लड़कियों को फंसाने का ट्रेन बिहार में तेजी से बढ़ रहा है. ऐसा ही एक मामला बिहार के छपरा जमालपुर में भी आया है. यहां दो लोग पति-पत्नी बनकर दूसरे राज्यों की नाबालिग युवतियों को ऑर्केस्ट्रा में काम दिलाने के बहाने हॉयर करते थे और फिर उनका धर्मांतरण कराने के बाद उन्हें वेश्यावृति में धकेल देते थे. यह गैंग सुपौल के निर्मली निवासी मोहम्मद निजाम और पश्चिम बंगाल के 24 परगाना में रहने वाली आयशा संचालित कर रहे थे. इन्होंने लोगों को जाल में फंसाने के लिए अपना नाम पंकज कुमार तिवारी और माया बताया था. पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर इनके गोरखधंधे का खुलासा किया है. पुलिस ने इनके कब्जे से 9 नाबालिग लड़कियों को बरामद किया है. ये सभी लड़कियां असम, पश्चिम बंगाल और पंजाब से लाई गई थीं. लेकिन यहां आरोपियों ने इनका धर्म परिवर्तन करा दिया था.