पंजाब में गिरे हरी सब्जियों के दाम, पुराने रेट पर पहुंचा नींबू, देखें लिस्ट

इस खबर को शेयर करें

लुधियानाः शहर की मंडी में लोकल सब्जी की आवक बढ़ने के साथ ही हरी सब्जियों के दाम काफी कम हो गए हैं। आमतौर पर 40-50 रुपए किलो बिकने वाली हरी सब्जी के दाम आजकल मंडी में 15-25 रुपए रह गए हैं। बाहरी राज्यों से आने वाली चुनिंदा सब्जी को छोड़ बाकी सब आम आदमी के बजट में है। घीया, टिंडा भिंडी, करेला, तोरी, बंद गोभी, खीरा, शिमला मिर्च जैसी हरी सब्जियां आपको 15-25 रुपए किलो आसानी से मिल जाएंगी। मंडी में सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि लोकल सब्जी आने की वजह से दाम कम है। एक तो इन पर ट्रांसपोर्टेशन खर्च नहीं पड़ता और साथ ही बिचौलिए भी कम होते हैं। सब्जी ताजी होने की वजह से खराब भी जल्दी नहीं होती। एक्स्ट्रा खर्च न पड़ने की वजह से वे भी सब्जी सस्ती बेच देते हैं।

फुल गोभी, बीन्स महंगी
मंडी में फिलहाल हिमाचल से आने वाली फुल गोभी और बीन्स के दाम काफी तेज है। फुल गोभी और बीन्स 60 रुपए प्रति किलो तक बिक रही है।

टमाटर प्याज भी सस्ता
अभी टमाटर और प्याज के दाम भी बजट में है। टमाटर जहां 25 रुपए किलो मिल रहा वहीं प्याज 20 से 25 रुपए किलो बिक रहा है।

नींबू भी आया पुराने रेट पर
काफी दिनों तक आम आदमी की पहुंच से दूर रहने वाले नींबू के दाम भी अब कम हो गए हैं। अब मंडी में नींबू 100 रुपए किलो तक बिक रहा है।

ये हैं सब्जियों के रेट

नींबू -100

करेला -20

भिंडी -20-25

टिंडा-20

तोरी -20

बीन्स -60

हरी शिमला -25

पालक -20

बंद गोभी -20

फुल गोभी -60

टमाटर -25

बैंगन -25

गाजर -25

घीया -15

मशरूम -120

खीरा -20

प्याज -20-25

अदरक -40-50