पब्लिक ने की Aamir Khan की सूखी धुलाई, पहले दिन lal singh chaddha की बस इतनी कमाई

Public did Aamir Khan's dry washing, lal singh chaddha earned just this much on the first day
Public did Aamir Khan's dry washing, lal singh chaddha earned just this much on the first day
इस खबर को शेयर करें

आमिर ख़ान की फ़िल्म लाल सिंह चड्ढा रिलीज़ हो चुकी है. फ़िल्म समीक्षक तरण आदर्श के मुताबिक़, फ़िल्म लाल सिंह चड्ढा ने पहले दिन क़रीब 12 करोड़ रुपये की कमाई की. वहीं, इस फिल्म के साथ रिलीज़ हुई अक्षय कुमार की फ़िल्म रक्षा बंधन ने पहले दिन क़रीब आठ करोड़ रुपये की कमाई की है.

तरण आदर्श ने 2022 में पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पांच हिंदी फ़िल्मों के नाम भी बताए. ये टॉप पांच फ़िल्में क्रमश: भूल भुलैया (14.11 करोड़ रुपये), बच्चन पांडे (13.25 करोड़), लाल सिंह चड्ढा (12 करोड़), सम्राट पृथ्वीराज(10.70 करोड़) और गंगूबाई काठियावाड़ी (10.50 करोड़) हैं.

फ़िल्म लाल सिंह चड्ढा टॉम हैंक्स की 1994 में रिलीज़ हुई फ़िल्म फॉरेस्ट गंप की भारतीय रीमेक है. लाल सिंह चड्ढा का स्क्रीनप्ले अतुल कुलकर्णी ने लिखा है जबकि फॉरेस्ट गंप का मूल स्क्रीनप्ले एरिक रॉथ ने लिखा था.

पहली वजह ये कि चार साल के बाद आमिर ख़ान की फ़िल्म पर्दे पर रिलीज़ हुई है. दूसरी वजह कि रिलीज़ से पहले ही आमिर ख़ान की फ़िल्म का बॉयकॉट सोशल मीडिया पर एक तबके की ओर से किया जा रहा था.

इस बॉयकॉट को लेकर आमिर ख़ान ने भी कहा, ”अगर किसी को मेरी कोई बात बुरी लगी हो तो मुझे इस बात का दुख है. आप लोग प्लीज़ मेरी फ़िल्म ज़रूर देखें.” ऐसे में अब जब 11 अगस्त को फ़िल्म लाल सिंह चड्ढा रिलीज़ हो चुकी है, तब आम लोगों से लेकर फ़िल्म समीक्षकों की प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई हैं.