मध्य प्रदेश में जारी रहेगा बारिश का दौर, मौसम विभाग ने जताई भारी बारिश की आशंका, स्कूलों में छुट्टी घोषित

Rainy season will continue in Madhya Pradesh, Meteorological Department expressed the possibility of heavy rain, holiday declared in schools
Rainy season will continue in Madhya Pradesh, Meteorological Department expressed the possibility of heavy rain, holiday declared in schools
इस खबर को शेयर करें

उज्जैन। एमपी के उज्जैन, देवास, इंदौर सहित तमाम जगहों पर तेज बारिश के बीच मौसम विभाग में अतिवृष्टि बारिश होने की आशंका जताई है. इसी के चलते उज्जैन कलेक्टर ने पहली से बारहवीं तक के बच्चों की शासकीय शासकीय स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी है. उज्जैन में देर रात शुरू हुई तेज बारिश के कारण जगह-जगह जलभराव की स्थिति हो गई जिसके कारण कई दुकानें जलमग्न हो गई और घरों में पानी भरा गया. उज्जैन की प्यास बुझाने वाला डेम का भी तीन नंबर गेट खोला गया है.

पानी से लबालब सड़कें
मौसम विभाग की चेतावनी: उज्जैन मौसम विभाग ने चेतावनी दी थी कि मध्यप्रदेश में भारी बारिश होने की आशंका है. इसी के चलते देर रात हुई तेज बारिश के कारण कई जगहों पर बिजली कटौती हो गई और तेज बारिश के साथ साथ बिजली भी गरज रही थी. बारिश इतनी तेज थी कि तमाम जगहों पर जलभराव की स्थिति बन गई. सड़कें लबालब हो गई तो कहीं घरों में पानी भरा गया और सड़कों पर बनी दुकानों में भी पानी भराने लगा.

उज्जैन में जलभराव: उज्जैन शहर के तमाम जगहों पर जलभराव की स्थिति बन गई. चामुंडा माता मंदिर चौराहा, ऐटलस चौराहा, नई सड़क ,गोपाल मंदिर ,चामुंडा माता मंदिर ,देवास गेट ,मालीपुरा, आर्य समाज मार्ग, फ्रीगंज ,इंदिरा गांधी चौराहा, नीलगंगा चौराहा, ऋषि नगर चौराहा ,सिंधी कॉलोनी चौराहा, सेठी नगर और गदा पुलिया ,इंदौर गेट, सहित तमाम जगहों पर जलभराव की स्थिति बन गई. जगह-जगह दुकानों में पानी भरा गया तो वहीं घरों में पानी भर गया जिसे लोग निकालते नजर आए. उज्जैन देर रात शुरू हुई बारिश लगातार होती रही.