लोकसभा चुनाव के लिए राजस्थान बीजेपी की दूसरी लिस्ट आज संभव, इन्हें मिल सकता है मौका!

Rajasthan BJP's second list for Lok Sabha elections is possible today, they may get a chance!
इस खबर को शेयर करें

जयपुर। लोकसभा चुनाव को लेकर राजस्थान बीजेपी की दूसरी लिस्ट आज सकती है। 10 उम्मीदवारों के नाम तय कर लिए है। चर्चा है कि आधा दर्जन सीटों पर नए चेहरे उतारे जाएंगे। जबकि 4 सांसद रिपीट हो सकते है। दौसा को लेकर पेच फंसा हुआ है। किरोड़ी लाल अपने भाई को टिकट दिलाने के लिए अड़े हुए है। लेकिन बीजेपी आलाकमान इसके पक्ष में नहीं बताया जा रहा है। बता दें दिल्ली में शनिवार को बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक हुई। इसमें लोकसभा चुनाव के लिए राजस्थान में पहले चरण की शेष सीटों के प्रत्याशियों के नामों पर मुहर लगी। आज राजस्थान में बीजेपी प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी हो सकती है। सूची में छह लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार घोषित हो सकते हैं।

महिलाओं और युवाओं को साधने की तैयारी

चर्चा है कि जयपुर, जयपुर ग्रामीण, झुंझनूं, दौसा और राजसमंद के लिए कई महिलाओं के नाम चल रहे हैं। जिसमें कुछ पूर्व विधायक, मेयर और सांसद की बेटी का नाम है। दरअसल, बीजेपी ने पिछले चुनाव में तीन महिलाओं को टिकट दिया था और सभी जीत गई थीं। इस बार अभी तक सिर्फ एक सीट पर बीजेपी ने महिला को टिकट दिया है। अभी तक 15 सीटों पर जारी किए गए नामों में किसी युवा का नाम नहीं है। अब युवाओं को भी दो टिकट मिल सकता है। महिलाओं को टिकट मिल सकता है। जयपुर शहर से पूजा कपिल मिश्रा का नाम चल रहा है। चर्चा है कि टोंक-सवाई माधोपुर से सांसद सुखबीर जौनपुरिया रिपीट हो सकते है।