मुजफ्फरनगर में समलैंगिक विवाह के खिलाफ राजपूत महासभा ने किया प्रदर्शन

Rajput Mahasabha protests against gay marriage in Muzaffarnagar
Rajput Mahasabha protests against gay marriage in Muzaffarnagar
इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर। सुप्रीम कोर्ट द्वारा समलैंगिक विवाह को मान्यता देने के विरोध में राजपूत महासभा ने आज कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा।

राजपूत महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर राजेन्द्र सिंह पुंडीर के नेतृत्व में राजपूत समाज के लोग गुरूवार को कलेक्ट्रेट स्थित डीएम कार्यालय पर पहुंचे और यहां सुप्रीम कोर्ट के द्वारा देश में समलैंगिक विवाह को मान्यता दिये जाने के फैसले का विरोध करते हुए इसे सामाजिक स्तर पर अस्वीकार्य बताया। राजेन्द्र सिंह ने कहा कि यह हमारी संस्कृति पर कुठाराघात है, इससे समाज में कुरीति पैदा होगी, इसे मान्यता नहीं दी जानी चाहिए। इस दौरान राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर अशोक कुमार को सौंपा गया। ज्ञापन देने वालो में ठाकुर भूपेंद्र सिंह एडवोकेट, कुँवर ध्यान सिंह, दिनेश पुंडीर, निरंजन सिंह, राजीव सोम एडवोकेट, सत्यपाल सिंह एडवोकेट, योगेश मलिक एडवोकेट, ठाकुर नीरज कुमार, सुरेश एडवोकेट, ठाकुर दिनेश पुंडीर, ठाकुर नीरज सिंह आदि राजपूत महासभा के लोग मोजूद रहे।