हरियाणा पुलिस में निकली 6000 कांस्टेबल की भर्ती, आयु में 3 साल की छूट, सबसे पहले फिजिकल टेस्ट

Recruitment of 6000 constables in Haryana Police, 3 years relaxation in age, first of all physical test
Recruitment of 6000 constables in Haryana Police, 3 years relaxation in age, first of all physical test
इस खबर को शेयर करें

नई दिल्ली: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ( एचएसएससी ) ने हरियाणा पुलिस में कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी) के 6000 पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती में 5000 पद पुरुष उम्मीदवारों और 1000 पद महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 20 फरवरी से शुरू होगी। एप्लाई करने की आखिरी तारीख 21 मार्च 2024 निर्धारित की गई है। आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार एचएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर जाकर एप्लाई कर सकेंगे। सभी सीईटी पास अभ्यर्थी हरियाणा पुलिस का फॉर्म भर सकते हैं, म

पुरुषों के 5000 पदों में आरक्षण – गैर-ईएसएम ईएसपी: जनरल=1800, एससी=900, बीसीए=700, बीसीबी=400, ईडब्ल्यूएस=500, ईएसएम-जीईएन=350, ईएसएम-एससी=100, ईएसएम-बीसीए=100, ईएसएम-बीसीबी=150

योग्यता – 12वीं पास हो। 10वीं में हिंदी या संस्कृत में से कोई एक विषय पढ़ा हो।

आयु सीमा – उम्मीदवारों की आयु 1 फरवरी 2024 को 18 वर्ष से कम तथा 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। सरकार ने भर्ती में देरी व कोरोना के चलते आयु में 3 साल की छूट दी है।

हरियाणा के मूल निवासी आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में राज्य सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी। यानी आयु सीमा में छूट मिलने के बाद अब 28 वर्ष तक के अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। वहीं ईडब्ल्यूएस, / एससी, / एसटी के लिए आयु सीमा 18 वर्ष से 33 वर्ष रहेगी। ओबीसी वर्ग के लिए अधिकतम आयु सीमा 31 वर्ष रहेगी।

चयन प्रक्रिया – सीईटी के आधार पर उम्मीदवारों के फिजिकल टेस्ट के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। फिर इसमें अभ्यर्थियों को कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (नॉलेज टेस्ट) के लिए बुलाया जाएगा। नॉलेज टेस्ट को 94.5 फीसदी वेटेज दिया जाएगा। जिनके पास एनसीसी सर्टिफिकेट होगा उन्हें 3 मार्क्स अतिरिक्त मिलेंगे। सोशल इकोनॉमिक क्राइटेरिया के लिए 2.5 मार्क्स का वेटेज निर्धारित हैं।