किसान आंदोलन हुआ उग्र, पंजाब-हरियाणा बॉर्डर पर किसानों ने सेफ्टी बैरियर उखाड़कर फ्लाईओवर से नीचे फेंके

Farmers movement became fierce, farmers uprooted safety barriers on Punjab-Haryana border and threw them down from the flyover.
Farmers movement became fierce, farmers uprooted safety barriers on Punjab-Haryana border and threw them down from the flyover.
इस खबर को शेयर करें

नई दिल्ली: पंजाब-हरियाणा बॉर्डर पर किसानों का उग्र रूप देखने को मिला है। यहां के शंभू बॉर्डर पर किसानों ने फ्लाईओवर पर लगे सेफ्टी बैरियर को उखाड़ दिया है और उसे फ्लाईओवर से नीचे फेंक दिया है। इसका वीडियो भी सामने आया है, जिसमें किसान बैरियर्स को उखाड़ते हुए और उसे फ्लाईओवर से नीचे फेंकते हुए दिख रहे हैं।

पुलिस ने किया वाटर कैनन का इस्तेमाल
पुलिस ने प्रदर्शनकारी किसानों को तितर-बितर करने के लिए वाटर कैनन का इस्तेमाल भी किया। लेकिन किसान अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं और हिलने का नाम नहीं ले रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि किसान वाटर कैनन के इस्तेमाल के बावजूद अपनी जगह से टस से मस नहीं हो रहे हैं।

हरियाणा के कुरूक्षेत्र में भी हंगामा
हरियाणा के कुरूक्षेत्र में भी प्रदर्शनकारी किसानों ने हंगामा किया है। इस दौरान उन्होंने ट्रैक्टर से जबरन सीमेंट के बैरिकेड हटा दिए। इसका भी वीडियो सामने आया है। जिसमें किसानों का गुस्सा देखा जा सकता है।