
- कनाडा की ‘इकोनॉमी’ का गुब्बारा फूटा, हजारों लोग छोड़ रहे देश; आखिर ऐसी क्या आफत आ पड़ी - December 10, 2023
- उत्तराखंड में 70 दिन से लापता है घर का इकलौता बेटा, बेबस मां-पिता ने दी खुदकुशी की चेतावनी - December 10, 2023
- फिर दस्तक देने वाला है पश्चिमी विक्षोभ, हिमाचल में जोरदार बर्फबारी और बारिश का अलर्ट - December 10, 2023
Never Say These Things To Wife: क्या आप दोनों के बीच हमेशा लड़ाई होती रहती है? अगर आप भी इस बात को लेकर सोचते रहते हैं कि ऐसी क्या बात है जिसको लेकर हमेशा लड़ाई होती रहती है तो ऐसे में थोड़ा समय अपने रिश्ते को देने की जरूरत है. जी हां कभी-कभी जिसे आप छोटी बात समझ रहे है होते हैं पत्नी के लिए वह बात बहुत बड़ी होती है.कई बार आप मजाक-मजाक में ऐसी बात बोल देते हैं जिस बात से आपकी वाइफ का दिल भी दुख सकता है.जिसकी वजह से आपका रिश्ता भी टूट सकता है. इसलिए बहुत जरूरी है कि आप मजाक में भी कुछ बातों न कहें.चलिए हम यहां आपको बताएंगे कि आपको मजाक में भी अपनी वाइफ से क्या नहीं बोलना चाहिए.
ये तो आपको भी पता है कि हर कोी परफेक्ट नहीं होता है. ऐसे अगर आपकी पत्नी को कोई काम सही से नहीं आता है तो इसे कहने का तरीका सही होना चाहिए. आप अगर पत्नी को हमेशा कहते रहते हैं कि तुम्हें कोई काम नहीं आता है तो इससे सिर्फ आपका रिश्ता खराब हो सकता है और आपकी पत्नी का दिल भी टूट सकता है. इसलिए इस शब्द को कहने से बचें.
हर किसी में कोई न कोई अच्छाई जरूर होती है. लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि आप अपनी पत्नी की तुलना दूसरी महिला से करेंगे. ऐसा करने से आपकी पत्नी को दुख पहुंचता है और यह दुख लड़ाई में भी बदल सकता है. इसलिए पत्नी के सामने दूसरी महिला की तारीफ न करें.
अगर आप अपनी पत्नी के घरवालों की बुराई करते हैं या उनका मजाक उड़ाते हैं को यह बात आपकी पत्नी को जरा भी पसंद नहीं होती है अगर आपकी भी आदत है बात-बात पर पत्नी के घरवालों का मजाक उड़ाने की तो यह आदत आज ही छोड़ दें क्योंकि यह आदत आपका रिश्ता खराब कर सकती है.