स्टडी टाइम में कमरा बंद कर बहन के साथ ये काम करते थे ऋषभ पंत

rishabh-pant-used-to-do-this-work-with-his-sister-by-closing-the-room-during-study-time
rishabh-pant-used-to-do-this-work-with-his-sister-by-closing-the-room-during-study-time
इस खबर को शेयर करें

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने अपनी कड़ी मेहनत और लगन के दम पर टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की की है. रुकड़ी से दिल्ली और फिर नेशनल क्रिकेट टीम का सफर ऋषभ के लिए कभी आसान नहीं रहा था, लेकिन उनके परिवार ने हर कदम पर उनका साथ दिया. ऋषभ पंत की बहन साक्षी पंत (Sakshi Pant) ने भी अपने भाई की तरह अपनी फिटनेस को लेकर एक अलग ही तरह का जुनून दिखाया है. साक्षी ने अपने भाई ऋषभ की मदद से महज 10 महीने में 25 किलो वजन कम करके दिखाया. ऋषभ और साक्षी का रिश्ता भाई-बहन के साथ दोस्त का भी है, जो हर कदम, हर मुश्किल और हर उतार-चढ़ाव में एक-दूसरे का साथ देते हैं.

एक इंटरव्यू में उनकी बहन साक्षी ने बताया था कि हमारे बचपन के कई मजेदार किस्से हैं. हम दोनों को पढ़ाई के लिए रोज रात को एक कमरे में 2 घंटे के लिए बिठाया जाता था और बोला जाता था कि 2 घंटे बाद आप दोनों से पूछा जाएगा कि आप लोगों ने क्या पढ़ाई की है. लेकिन कमरे का दरवाजा बंद होने के बाद हम बॉल से कैच-कैच खेलने लगते थे या अपनी कॉपी में बिंगो गेम खेलते थे. 2 घंटे बाद जब मम्मी-पापा आकर पूछते थे कि क्या पढ़ा तो हमें कुछ नहीं आता था और फिर जो हमारी डांट पड़ती थी.