उत्तराखंड में आज से खुले 10वीं से 12वीं तक स्कूल, 2 मिनट में पढ़िए नई गाइडलाइन

इस खबर को शेयर करें

देहरादून: कोरोना काल में स्कूल बंद होने की वजह से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। खासकर बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र परेशान हैं। पहाड़ में कई जगह नेटवर्क संबंधी परेशानी है, ऐसे में यहां के छात्रों को ऑनलाइन पढ़ाई में भी परेशानी हो रही है। ऐसे छात्रों को आज से राहत मिल जाएगी। प्रदेश में सोमवार से 10वीं से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं के लिए सभी सरकारी, अशासकीय और निजी स्कूल खुलने जा रहे हैं। इस संबंध में निर्देश जारी किए गए हैं। स्कूलों में दसवीं से लेकर 12वीं तक की कक्षाओं का संचालन होगा। इसके अलावा फिलहाल कक्षा नौ और इससे नीचे के बच्चों के स्कूल अगले आदेश तक बंद ही रहेंगे। आंगनबाड़ी केंद्रों में भी कक्षाओं का संचालन बंद रहेगा। इस दौरान ऑनलाइन पढ़ाई जारी रहेगी।

बता दें कि कोरोना के केस बढ़ने पर शासन ने प्रदेश के सभी स्कूलों को अगले आदेश तक के लिए बंद करने के निर्देश दिए थे, लेकिन अब स्कूलों को खोलने की कवायद शुरू कर दी गई है। आज से कक्षा 10 वीं, 11वीं और 12वीं के छात्र-छात्राओं के लिए स्कूलों को भौतिक रूप से खोलने का निर्णय लिया गया है। मुख्य सचिव डॉ. सुखबीर सिंह संधू के बाद शिक्षा विभाग की ओर से इस संबंध में आदेश जारी किया गया है। आदेश में कहा गया है कि स्कूल खुलने के समय कोविड गाइड लाइन का कड़ाई से पालन कराया जाए। बता दें कि पिछले दिनों प्रदेश के स्कूलों में सैकड़ों की तादाद में छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए शासन ने स्कूलों में कोविड गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए हैं। 10वीं से 12वीं तक के छात्रों के लिए स्कूल खोलने के फैसले से छात्रों को बड़ी राहत मिली है। कक्षाओं के नियमित संचालन से उन्हें बोर्ड परीक्षा की तैयारी में मदद मिलेगी।