शामली महायोजना 2031: 27 शिकायतें प्राधिकरण कार्यालय पहुंची

इस खबर को शेयर करें

शामली। मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण की शामली महायोजना 2031 प्रकाशित होने के बाद भी बुकलेट जिले के व्यापारियों, उद्यमियों, किसानों को उपलब्ध नहीं हो पा रही है। महायोजना की बुकलेट उपलब्ध न होने से आपत्तियां दर्ज में होने में परेशानी सामने आ रही है।

मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण की ओर से शामली महायोजना 2031 का गत सात जनवरी को प्रकाशन हो चुका है। पहले पर्याप्त संख्या में इनका प्रकाशन नहीं हो पाया था। जिसके चलते आपत्तियां दर्ज कराने की अंतिम तिथि 7 फरवरी से बढ़ाकर सात मार्च की गई थी। लेकिन अभी भी बुकलेट जिले के व्यापारियों, उद्यमियों, किसानों व आम नागरिकों को उपलब्ध नहीं हो पाई है। बुकलेट उपलब्ध नहीं होने से कम आपत्तियां दर्ज हो रही हैं। मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण के शामली कार्यालय के प्रभारी और जेई राजीव त्यागी ने बताया कि शामली महायोजना 2031 की 27 आपत्तियां दर्ज हो पाई है। महायोजना 2031 की बुकलेट का प्रकाशन हो चुका है और मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण कार्यालय में पहुंच गई है। जल्द ही शामली कार्यालय में उपलब्ध हो जाएंगी। मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण के सचिव महेंद्र प्रसाद ने बताया कि शामली महायोजना 2031 के प्रकाशन के बाद आगामी सात मार्च तक आपत्तियां दर्ज कराने का समय दिया गया है। उनका कहना है कि आगामी दस मार्च तक विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लागू रहेगी। आचार संहिता हटने के बाद प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डीएम मुजफ्फरनगर चंद्रभूषण सिंह की अध्यक्षता में एक समिति प्राप्त आपत्तियों पर विचार करके निस्तारण करेगी।