यूपी की 80 लोकसभा सीटों का चौंकने वाला सर्वे, जानें- बीजेपी और सपा को मिल रही कितनी सीट

Shocking survey of 80 Lok Sabha seats in UP, know how many seats BJP and SP are getting
Shocking survey of 80 Lok Sabha seats in UP, know how many seats BJP and SP are getting
इस खबर को शेयर करें

नई दिल्ली: एबीपी न्यूज़ ने यूपी की जनता से बात करके सर्वे किया है. यूपी की सभी 403 विधानसभा सीटों पर सर्वे किया है जो 7 मार्च से 22 मार्च के बीच किए हुआ है. इस सर्वे में 80 हजार 6 सौ लोगों की राय ली गई है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 फीसदी है. वहीं इस सर्वे में यूपी की 80 लोकसभा सीटों को लेकर भी जनता का मूड जाना गया है. जिसमें प्रदेश की 80 सीटों में से बीजेपी प्लस को 67-73, सपा प्लस को 3-6, बीएसपी को 0-4, कांग्रेस को 1-2 सीट मिलती हुई दिख रही है. इसके साथ ही प्रदेश की में बीजेपी प्लस को 63 प्रतिशत, सपा प्लस को 19 प्रतिशत, बीएसपी को 11 प्रतिशत, कांग्रेस को 4 प्रतिशत और अन्य के खाते में 3 प्रतिशत वोट हैं.

इस सर्वे के अनुसार पश्चिमी यूपी में आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी प्लस को 18-27 सीटें मिल सकती है. वहीं यूपी की विपक्षी पार्टी सपा प्लस को 02-05 सीटें मिलने की उम्मीद है. वहीं बीएसपी प्लस को 0-1 सीट मिलते हुआ दिखाया जा रहा है. वहीं साल 2019 के लोकसभा चुनाव में यूपी की 80 सीटों के गणित पर नजर डालें तो इसमें बीजेपी प्लस को 64 सीटों पर जीत मिली थी. इसके साथ ही बसपा को 10, सपा-रालोद को 5 और कांग्रेस को एक सीट पर जीत मिली थी.

साल 2022 विधानसभ चुनाव में बीजेपी को मिला था 43.8 प्रतिशत वोट

वहीं साल 2019 के लोकसभा चुनाव में यूपी की 80 सीटों के गणित पर नजर डालें तो इसमें बीजेपी प्लस को 64 सीटों पर जीत मिली थी. इसके साथ ही बसपा को 10, सपा-रालोद को 5 और कांग्रेस को एक सीट पर जीत मिली थी. वहीं वोट शेयर की बात करें तो साल 2022 के विधानसभा चुनाव में यूपी की 80 लोकसभा पर बीजेपी को 43.8 प्रतिशत, सपा प्लस को 36.7 प्रतिशत, बसपा को 12.9 प्रतिशत और कांग्रेस को 2.3 प्रतिशत वोट मिला था.