कोच ने की महिला खिलाड़ी से शर्मनाक डिमांड- मेरे साथ सोकर बीवी वाली फीलिंग दो, नहीं तो कर दूंगा…

The coach made a shameful demand from the female player - sleep with me and give the feeling of wife, otherwise I will do it...
The coach made a shameful demand from the female player - sleep with me and give the feeling of wife, otherwise I will do it...
इस खबर को शेयर करें

नई दिल्ली। भारत में साइकिल टीम के नेशनल हेड कोच आरके शर्मा के खिलाफ एक महिला खिलाड़ी ने हैरान कर देने वाली शिकायत दर्ज कराई है। महिला ने दावा किया है कि हेड कोच आरके शर्मा उस पर बुरी निगाह रखते हैं। वह शादी करने का दबाव बना रहे हैं। अगर ऐसा नहीं किया गया तो करियर बर्बाद करने की धमकी दे रहे हैं।

इस महिला खिलाड़ी ने अपने आरोप में कहा, कोच आरके शर्मा मेरे साथ सोना चाहते हैं। वे मेरे कमरे में जबरदस्ती घुस आए। वे चाहते थे कि मुझे ट्रेनिंग के बाद मसाज भी दें। वह मेरे साथ शारिरिक संबंध बनाना चाहते थे। यह सब स्लोवेनिया में चल रहे कैंप के दौरान हुआ।

शादी करने का दबाव डाल रहे शर्मा, पैरेंट्स से भी कर ली बात
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, महिला खिलाड़ी ने हेड कोच की शिकायत स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया को ई-मेल के जरिए दी है। इसमें कहा गया है कि शर्मा मुझसे शादी करना चाहते हैं। वह मुझे अपनी बीवी बनने का दबाव डाल रहे। उन्होंने धमकी दी है कि मेरे साथ सोकर बीवी वाली फीलिंग दो नहीं तो करियर बर्बाद कर दूंगा। यह सब स्लोवेनिया में चल रहे कैंप में हुआ। जब मैंने बात नहीं मानी और भारत आने की बात कही, तो उन्होंने कहा कि तुम्हारा करियर बर्बाद कर दूंगा। इसके बाद उन्होंने मेरे परिवार को फोन किया। उन्होंने मेरे पैरेंट्स से कहा कि इस खेल में कोई फ्यूचर नहीं है। मुझसे शादी करने की इच्छा भी उन्होंने पैरेंट्स के सामने जताई।

शर्मा का कांट्रेक्ट खत्म! सख्त कदम उठाने की तैयारी
बताया जा रहा है कि शर्मा इन दिनों स्लोवेनिया में ही हैं। आगामी 14 जून को साइकिल प्रतियोगिता वहां होनी है, जिसमें भारतीय खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। शर्मा इन खिलाड़ियों को कोच कर रहे हैं। इस मामले की शिकायत स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया और साइकिल फेडरेशन के दोनों के पास की गई है। इस पूरे मामले के बाद महिला खिलाड़ी को वापस भारत लाया गया है। दावा किया जा रहा है कि स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने आरके शर्मा का कांट्रेक्ट रद्द कर दिया है और उनके खिलाफ अगर आरोप साबित हुए तो सख्त कदम उठाए जाएंगे। बताया जा रहा है कि साई ने सभी टीम मेंबर्स, जिनमें शर्मा भी शामिल हैं, को भारत आने को कहा है। शर्मा को पांच सदस्यों वाली जांच टीम के सामने अपना पक्ष रखना होगा।