धड़ाम से गिर गई OnePlus के धाकड़ 5G फोन की कीमत, ₹6000 सस्ता देख फटाफट हो रहा ऑर्डर

इस खबर को शेयर करें

एंड्रॉयड सेगमेंट में वनप्लस के फोन को काफी पसंद किया जाता है. कुछ लोग ऐसे हैं जो सस्ते में फोन खरीदने के लिए सेल का इंतज़ार करते हैं. तो अगर आपके साथ भी ऐसा है तो आपके लिए अमेज़न पर बेहतरीन डील दी जा रही है. अमेज़न पर ग्रेट रिपब्लिक डे सेल चल रही है, और सेल में ग्राहक वनप्लस नॉर्ड 3 को रियायती कीमत पर उपलब्ध कराया जा रहा है. अगर आप एक पावरफुल मिड-रेंज फोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. अमेज़न पर लेटेस्ट नॉर्ड स्मार्टफोन पर 6000 रुपये तक की छूट दी जा रही है.

वनप्लस नॉर्ड 3 के 128GB वेरिएंट की शुरुआत में कीमत 33999 रुपये थी, लेकिन ऑफर के बाद इसे अमेज़न पर 29,999 रुपये में लिस्ट किया गया है, जिसमें 4,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसके अलावा, रिपब्लिक डे सेल के तहत कंपनी 1000 रुपये का कूपन भी दे रही है.

इसके अलावा अगर आप SBI क्रेडिट कार्ड होल्डर हैं तो इसपर इंस्टेंट 10% का कैशबैक (1000 रुपये) का फायदा मिल जाएगा, जिसके बाद वनप्लस नॉर्ड 3 के 128 जीबी की कीमत 29,999 रुपये से घटकर 27,999 रुपये हो जाएगी.

हालांकि, यह कैशबैक खासतौर पर SBI क्रेडिट कार्ड यूज़र्स के लिए लागू है. दूसरे यूज़र्स अभी भी इस डिवाइस को 5,000 रुपये की अधिकतम छूट के साथ 28,999 रुपये में खरीद सकते हैं. आखिर में अगर खरीदार चाहे तो फोन को 3 महीने तक के लिए नो-कॉस्ट EMI पर भी खरीद सकता है.

फीचर्स की बात करें तो वनप्लस के इस फोन के इस फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7 इंच AMOLED डिस्प्ले मिलता है. इसका डिस्प्ले HDR10+ सपोर्ट के साथ आता है, जिसका स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 93.5% है. वनप्लस के इस फोन को मीडियाटेक Dimensity 9000 चिपसेट के साथ पेश किया गया है.

कैमरे के तौर पर वनप्लस Nord 3 का प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल Sony IMX890 सेंसर के साथ आता है, जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) सपोर्ट मिलता है. इसके साथ रियर पैनल में 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा लेंस दिया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

ग्राफिक्स सपोर्ट के लिए फोन में Mali G70MC10 GPU दिया गया है. वनप्लस का यह फोन 8GB/16GB रैम और 128GB/256GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ पेश किया गया है.

वनप्लस नोर्ड 3 फोन में 5000mAh की बैटरी दी है, जो 80W फास्ट चार्जिं सपोर्ट के साथ आती है. कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ, यूएसबी टाइप सी पोर्ट का सपोर्ट मिलता है. इसके साथ ही यह IP54 रेटिंग के साथ आता है.