
- BREAKING: 2000 के नोट बदलने की आज आखिरी तारीख, इसके बाद क्या होगा जान लें - September 30, 2023
- देहरादून में पकडा गया मुजफ्फरनगर का गैंगस्टर, वजह जानकर उड जायेंगे होश - September 30, 2023
- मुजफ्फरनगर: बटाई पर एक गज जमीन नहीं, बनें 1400 बीघे के गन्ना किसान - September 30, 2023
Unique Trending Wedding Function: दूल्हा दुल्हन एक दूसरे को वरमाला (Garland) पहनाने के लिए तैयार ही होते हैं कि दोनों के बीच बहस (Argument) शुरू हो जाती है. ये बहस इतनी बढ़ जाती है कि दोनों एक दूसरे से भिड़ (Fighting) जाते हैं और कोई भी हार मानने को तैयार नहीं होता है.
David Dhawan को लेकर आई बड़ी खबर, देर रात अस्पताल में…
इतनी सी बात को लेकर हुई लड़ाई
दरअसल दोनों ही एक दूसरे को वरमाला पहले पहनाने को लेकर लड़ रहे थे. दोनों के परिवार वाले (Family) मामले को सुलझाने के बजाय तालियां बजाकर दोनों को ही मुकाबला जारी रखने के लिए मोटिवेट (Motivate) करते हैं. दोनों को एक दूसरे को पहले वरमाला पहनाने के लिए काफी एक्साइटेड (Excited) देखा जा सकता है.
जो MS Dhoni और Virat Kohli से ना हुआ, Rishabh Pant करेंगे वो कमाल
छिड़ गई गजब की बहस
दोनों के घरवाले उन्हें माला पहनाने के लिए कंधे पर उठा लेते हैं लेकिन तब भी उनकी बहस बंद नहीं होती है. दोनों लड़ने में इतने खो जाते हैं कि उन्हें इस बात का एहसास भी नहीं होता कि उनका बैलेंस (Balance) भी बिगड़ सकता है. कुछ ही पलों में उनका बैलेंस बिगड़ता है और दोनों ऊपर से गिर जाते हैं. यूजर्स को ये पूरा सीन देखकर काफी हंसी भी आ रही है और वो इस मोमेंट को खूब एंजॉय (Enjoy) कर रहे हैं.
शादी का स्टेज बना जंग का मैदान!
इसे देखकर एक यूजर (Social Media User) ने कहा कि ये शादी है या जंग का मैदान. दूसरे यूजर ने कहा कि ऐसी शादी तो पहले कभी नहीं देखी है. कुछ लोगों ने तो ये भी कहा कि कौन हैं ये लोग, कहां से आते हैं. इस वीडियो ने बहुत से लोगों को खूब एंटरटेन (Entertain) किया.