यूपी स्टेट कुश्ती प्रतियोगिता आठ दिसंबर को, दंगल में 40 जिलों के पहलवान दिखाएंगे दम

UP State Wrestling Competition on December 8, wrestlers from 40 districts will show their strength in Dangal
UP State Wrestling Competition on December 8, wrestlers from 40 districts will show their strength in Dangal
इस खबर को शेयर करें

आगरा. आगरा जिले में पहली बार यूपी स्टेट सब जूनियर बालक एवं बालिका अंडर-17 कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन आठ दिसंबर को किया जाएगा। 40 जिलों के पहलवान अपने दांव-पेंच दिखाएंगे। आरसीएस सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शुक्रवार को भूमि पूजन हुआ। कैलाश मंदिर के महंत गौरव गिरी गोस्वामी आचार्य अमित दुबे ने पूजन संपन्न कराया।

कुश्ती संघ के जिला अध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया कि 40 जिलों के पहलवानों के साथ मेरठ गोरखपुर और सैफई के छात्रावास के पहलवान भी भाग लेंगे। सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों का कार्यक्रम स्थल पर वजन किया जाएगा। बालक वर्ग में 45, 48, 51,55, 60, 65, 71, 80, 92, और 110 किलोग्राम भार के पहलवान प्रतियोगिता भाग लेंगे। बालिका वर्ग में 40, 43, 46, 49 55 57 6165 79 और 76 किलोग्राम भार के पहलवान अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।

जिला कुश्ती संघ के उपाध्यक्ष मदन मोहन शर्मा ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इससे पहले शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि रामेश्वर चौधरी, भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय की कुलपति अंशु रानी, जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष नितेश शर्मा, चेयरमैन विनोद अग्रवाल, उपाध्यक्ष मदन मोहन शर्मा ने संयुक्त रूप से किया।