उत्तराखंड पुलिस ने कहा, इन उपद्रवी पत्थरबाजों को पहचानों और हमें बताओ

Uttarakhand police said, identify these unruly stone pelters and tell us
Uttarakhand police said, identify these unruly stone pelters and tell us
इस खबर को शेयर करें

देहरादून। पुलिस ने बीते 9 फरवरी को बेरोजगार संघ के आंदोलन में हुए पथराव के दोषियों के चित्र व वीडियो सार्वजनिक किए है। पुलिस ने इन्हें पहचानने में आम जनता से सहयोग की अपील की है। और एक व्हाट्सएप्प नंबर भी जारी किया है। और पहचान गोपनीय रखने की बात कही गयी है।

देर रात जारी फ़ोटो के साथ बयान में कहा गया है कि गांधी पार्क राजपुर रोड पर बेरोजगार युवकों द्वारा किये जा रहे धरना प्रदर्शन के दौरान कुछ उपद्रवी व्यक्तियों ने मौके पर उपस्थित पुलिस बल पर पथराव करते हुए सरकारी व सार्वजनिक वाहनों को नुकसान पहुँचाया गया।

पुलिस विभाग ने कहा कि फोटो तथा वीडियो में दिख रहे उपद्रवियो की पहचान हेतु यदि आपके पास कोई भी जानकारी हो तो जनपद पुलिस को मोबाइल नम्बर 9997233033 पर व्हट्सअप के माध्यम से उपलब्ध करा सकते हैं। आपकी पहचान पूर्ण रूप से गोपनीय रखी जायेगी।