हरियाणा पंचायत चुनाव के अंतिम चरण के लिए मतदान जारी, जाने ताजा अपडेट

Voting continues for the last phase of Haryana Panchayat elections, know the latest updates
Voting continues for the last phase of Haryana Panchayat elections, know the latest updates
इस खबर को शेयर करें

चंडीगढ़: हरियाणा पंचायत चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण के लिए वोटिंग शुरू हो गई है। आज हरियाणा के हिसार, फतेहाबाद, फरीदाबाद और पलवल जिले में मतदान हो रहा है। सुबह 9 बजे तक फरीदाबाद में अब तक 0.4 प्रतिशत और पलवल जिले में 2.1 प्रतिशत मतदान हुआ है। इन सभी जिलों में जिला परिषद और ब्लॉक समिति के लिए मतदान हो रहा है। 25 नवंबर को यहां सरपंच और पंच पद के लिए वोटिंग होगी। इन जिलों में कुल 11,928 सीटें हैं। जिनमें जिला परिषद की 78, पंचायत समिति की 559, सरपंच 929 और पंच की 10362 पद हैं।

जिला परिषद सदस्य बनने के लिए 581 प्रत्याशी मैदान में हैं, जबकि ब्लॉक समिति सदस्य बनने के लिए 2208 प्रत्याशी पसीना बहा रहे हैं। राज्य चुनाव आयुक्त धनपत सिंह ने बताया कि शांतिपूर्वक और निष्पक्ष चुनाव के लिए सभी तैयारियां की गई हैं। सभी संबंधित जिला उपायुक्तों, पुलिस अधीक्षकों तथा पर्यवेक्षकों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

इन चारों जिलों में 615 सेंसिटिव और 781 हाइपर सेंसिटिव बूथ हैं। नियमों के मुताबिक संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथों पर पुलिस के अतिरिक्त जवानों को तैनात किया जाता है। हिसार में 265 संवेदनशील और 360 अतिसंवेदनशील बूथ हैं। इसी प्रकार पलवल में 211 व 295, फरीदाबाद में 84 व 84 और फतेहाबाद जिले में 55 सेंसिटिव और 42 बूथ हाइपर सेंसिटिव हैं।