छत्तीसगढ़ में तीनों सीटों पर मतदान जारी, 9 बजे तक नक्सल प्रभावित इलाको में 20.50 फीसदी मतदान

Voting continues on all three seats in Chhattisgarh, 20.50 percent voting in Naxal affected Mohla-Manpur till 9 pm
Voting continues on all three seats in Chhattisgarh, 20.50 percent voting in Naxal affected Mohla-Manpur till 9 pm
इस खबर को शेयर करें

रायपुर : Chhattisgarh Lok Sabha Election 2024 Phase 2 Polling Live News: छत्तीसगढ़ की कांकेर, महासमुंद और राजनंदगांव लोकसभा सीट पर वोटिंग जारी है। दूसरे चरण में कुल 41 प्रत्याशी चुनाव मदौन में हैं, जिनके भाग्य का फैसला जनता करेगी। यहां पढ़ें चुनाव से जुड़ा हर अपडेट

नक्सल प्रभावित मोहला-मानपुर विधानसभा में 20.50 फीसदी मतदान
राजनांदगांव में विधानसभावार मतदान प्रतिशत
सुबह 9 बजे तक सबसे ज्यादा मतदान नक्सल प्रभावित मोहला-मानपुर विधानसभा में 20.50 प्रतिशत हुआ
सुबह 9 बजे तक सबसे कम मतदान डोंगरगढ़ विधानसभा में 8.39 प्रतिशत हुआ
डोंगरगांव- 15.12% मतदान
डोंगरगढ़- 8.39% मतदान
कवर्धा- 13% मतदान
खैरागढ़- 17.03% मतदान
खुज्जी- 18.21% मतदान
मोहला-मानपुर- 20.50% मतदान
पंडरिया- 13% मतदान
राजनांदगाव- 14.53% मतदान
महासमुंद में नौ बजे तक 15.30% मतदान
महासमुंद में सुबह नौ बजे तक जिले में 15.30% हुआ मतदान

कुछ पोलिंग बूथों में आई मशीन में खराबी
महासमुंद में शुरुआती दौर में कुछ पोलिंग बूथों में आई मशीन में खराबी, बूथ क्रमांक 109, 110 और 61 में आई मशीन में खराबी, मशीन खराब होने के कारण करीब आधे घंटे तक बाधित रहा मतदान, 109, 110 सहित कुल 6 पोलिंग बूथ में बदली गई मशीन।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया मतदान
कांकेर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अभिजीत सिंह ने आज सुबह 7 बजे शहर के आदर्श मतदान केन्द्र माहुरबंदपारा में सपरिवार पहुंचकर मतदान के लिए कतार में लगकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान करने के बाद हम साथ-साथ हैं सेल्फी कॉर्नर में फोटो भी खिंचवाई।