राजस्थान में आज से बदलेगा मौसम, जानें अगले तीन दिन कहां होगी बारिश

Weather will change in Rajasthan from today, know where it will rain in the next three days
Weather will change in Rajasthan from today, know where it will rain in the next three days
इस खबर को शेयर करें

जयपुर: बादलों की आंख मिचौली के बीच सोमवार को पश्चिमी राजस्थान में गर्मी ने अपने तेवर दिखाने शुरू किए। फलोदी, बाड़मेर और जैसलमेर में तापमान 2 से 3 डिग्री सेल्सियस बढ़ गया। टोंक और बारां सहित पश्चिमी राजस्थान के 6 जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से बाहर पहुंच गया। ऐसे में लोगों को तेज गर्मी का अहसास हुआ। सोमवार को भले ही गर्मी ने अपने तेवर दिखाए हों लेकिन आज मंगलवार से प्रदेश का मौसम फिर बदलने वाला है। नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने से मंगलवार दोपहर बाद से प्रदेश का मौसम यू टर्न लेने वाला है। गर्मी के बजाय मौसम ठंडा होने वाला है।

आज 8 और कल 20 जिलों में बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग की ओर से आज मंगलवार को नवरात्र के पहले दिन 8 जिलों में बारिश होने की संभावना जताई गई है। मेघ गर्जन के साथ वज्रपात का भी अलर्ट जारी किया गया है। जिन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। उनमें बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, झालावाड़, कोटा, सवाई माधोपुर और टोंक शामिल है। कल बुधवार से आगामी तीन दिन तक 20 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। अलवर, अजमेर, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, कोटा, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सीकर और टोंक में येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में बारिश और वज्रपात के साथ तेज झोंकेदार हवाएं चलने की चेतावनी जारी की गई है।

पिछले 24 घंटे में प्रदेश के प्रमुख शहरों का तापमान
फलोदी में 41.6 डिग्री सेल्सियस
बाड़मेर में 41.2 डिग्री सेल्सियस
जालौर में 40.7 डिग्री सेल्सियस
वनस्थली में 40.6 डिग्री सेल्सियस
अंता बारां में 40.2 डिग्री सेल्सियस
जोधपुर में 40.1 डिग्री सेल्सियस
जैसलमेर में 40.0 डिग्री सेल्सियस
सवाई माधोपुर में 39.9 डिग्री सेल्सियस
बीकानेर में 39.8 डिग्री सेल्सियस
कोटा में 39.7 डिग्री सेल्सियस
सिरोही में 39.6 डिग्री सेल्सियस
धौलपुर में 39.4 डिग्री सेल्सियस
डूंगरपुर में 39.4 डिग्री सेल्सियस
करौली में 39.2 डिग्री सेल्सियस
चूरू में 39.1 डिग्री सेल्सियस
पिलानी में 39.0 डिग्री सेल्सियस
भीलवाड़ा में 38.9 डिग्री सेल्सियस
गंगानगर में 38.9 डिग्री सेल्सियस
फतेहपुर में 38.9 डिग्री सेल्सियस
अलवर में 38.5 डिग्री सेल्सियस
जयपुर में 37.6 डिग्री सेल्सियस
चित्तौड़गढ़ में 37.4 डिग्री सेल्सियस
अजमेर में 37.3 डिग्री सेल्सियस
सीकर में 37.0 डिग्री सेल्सियस
डबोक में 36.5 डिग्री सेल्सियस
संगरिया में 36.4 डिग्री सेल्सियस
माउंट आबू में 32.2 डिग्री सेल्सियस