
- नीतीश और अमित शाह आए आमने-सामने मगर कुछ इस तरह, एक दूसरे की तरफ देखा भी नहीं - December 10, 2023
- विष्णु देव साय होंगे छत्तीसगढ़ के अगले मुख्यमंत्री, विधायक दल की बैठक में लगी मुहर - December 10, 2023
- छत्तीसगढ़ का भयानक दृश्य: दूल्हा-दुल्हन की शादी वाले दिन ही मौत, साथ में 3 और बिछ गईं लाशें - December 10, 2023
Habits To Maintain Weight Loss: भारत में ऑयली फूड्स (Oily Foods) खाने का चलन ज्यादा है, ऐसे में लोगों का वजन बढ़ना कोई हैरानी की बात नहीं. एक बार वेट गेन करने के बाद इसे लूज करना बेहद मुश्किल है, और अगर किसी तरह वजन कम हो भी जाए तो इसे मेंटेन करना बिलकुल भी आसान नहीं होता. इसकी वजह ये है कि हम कहीं न कहीं कोई मिस्टेक कर रहे होते हैं.
इन 5 गलतियों से बढ़ जाता है वजन
वजन घटाने के बाद अगर कुछ खास तरह की गलतियां की जाए तो वेट दोबारा गेन होने लगता है, आइए जानते हैं वो 5 आदतें जिसे अगर आप डेली लाइफस्टाइल में शामिल कर लें तो वेट मेंटेन रखने में कोई परेशानी नहीं आएगी और आप हमेशा फिट रहेंगे.
1. एक बार अगर किसी तरह से वजन घट जाए तो हम वर्कआउट करना कम कर देते हैं, जो एक बड़ी गलती साबित होता है, इसलिए एक्सरसाइज करने की आदत न छोड़ें
2. वजन कम होने के बाद हमें अक्सर ऐसा लगता है कि हम अब पुराने खाने पीने के तरीके पर वापस लौट सकते हैं, लेकिन ये एटीट्यूड सही नहीं है, आप हेल्दी डाइट लेते रहें
3. जब हम वेट लूट प्रोसेस में होते हैं तो बाहर के जंक और फास्ट फूड से दूरी बना लेते हैं, लेकिन एक बार अगर वजन कम हो गया तो फिर से बाहर का खाना खाने लगते है, ऐसा बिलकुल भी न करें
4. नींद की कमी वजन बढ़ने का एक बड़ा कारण है, हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक भले ही आपका वजन कम हो या ज्यादा, पर 7 से 8 घंटे की नींद पूरी करने में जरा भी कोताही न करें.
5. पानी पीना सेहत के लिए बेहद जरूरी है, इससे बॉडी हाइड्रेट रहेगी. हमारे शरीर में अगर पानी की कमी हो जाए, तो इससे मेटाबॉलिज्म पर असर पड़ता है और वजन कम करने में दिक्कतें आती हैं.
इन बातों का भी रखें ख्याल
डॉ. आयुषी यादव (Dr. Ayushi Yadav) ने बताया कि खाने में हाई प्रोटीन फाइबर डाइट ले, रिफाइंड कार्ब्स को लिमिट करें, चीनी खाने पर कंट्रोल रखें, इसके अलावा फल और सब्जियों को डेली डाइट में जरूर शामिल करें. याद रखें कि हर दो घंटे में हल्का भोजन लेना जरूरी है, पानी पीने में कोई कमी न करें, शराब पीने की बुरी आदत को जितना जल्दी हो सके छोड़ दें. इन सभी चीजों के साथ डेली एक्टिविटीज जरूर करें.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. aaj ki news इसकी पुष्टि नहीं करता है.)