क्या है शादी करने की सही उम्र? जाने वो बातें जो दोस्त भी नहीं बताते

इस खबर को शेयर करें

इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि हमारे समाज में शादी करने से लेकर बच्‍चे पैदा करने तक की उम्र तय की गई है। अगर कोई समाज के इन नियमों में बदलाव करता है, तो उसे न केवल गलत नजरों से देखा जाता है बल्कि उसके चरित्र पर तमाम तरह के सवाल भी उठाए जाते हैं। हालांकि, इसके पीछे का सबसे बड़ा कारण यह है कि जीवन में घटने वाली सभी घटनाओं को अलग-अलग हिस्‍सों में बांटा गया है।

उदाहरण के तौर पर जैसे बचपन से लेकर किशोरावस्था को शिक्षा ग्रहण करने के लिए उत्तम माना गया है, तो वहीं 20वां दशक नौकरी या आजीविका खोजने के लिए रखा है। 25 से लेकर 30 तक की उम्र शादी के लिए आरक्षित हैं। इसके बाद आता है बच्चे-घर खरीदना, प्रमोशन आदि चीजें। जीवन का यही चक्र है, जो सदियों से ही चलता आ रहा है।

हालांकि, अब चीजें पहले से बहुत बदल गई हैं। भारत के बड़े शहरों में लड़कियों की पढ़ाई और करियर के प्रति बदलती सोच की बदौलत उनकी शादी अमूमन 25 साल की उम्र के बाद ही होती है। हां, जब बात छोटे शहरों-कस्बों और गांवों की हो, तो वहां अभी भी लड़कों के मुकाबले लड़कियों को पढ़ाने और नौकरी करवाने पर कम जोर दिया जाता है। कुछ लड़कियां इस दबाव के आगे झुक जाती हैं, तो कुछ बहादुर बनकर विद्रोह करती हैं। खैर, माता-पिता-रिश्तेदार और समाज का निर्माण करने वाले लोगों के पास शादी के बंधन में बंधने की सही उम्र के बारे में अपने विचार हैं। लेकिन इस कड़ी में कुछ नवयुवक ऐसे भी हैं, जिन्होंने शादी की सही उम्र के बारे में अपने विचार रखें हैं।

शादी की कोई सही ऐज नहीं होती

बैंगलोर में स्थित एक एडवरटाइजिंग कंपनी में काम करने वाली सोमा भट्टाचार्जी कहती हैं कि ‘बात चाहे किसी पुरुष की हो या फिर किसी महिला की, शादी करने की सही उम्र तब तक नहीं होती, जब तक आप मन से तैयार न हों। इंडिया में लोगों पर एक निश्चित ऐज में शादी करने के लिए सामाजिक दबाव डाला जाता है। उन्हें हर पल उनकी बढ़ती उम्र याद दिलाई जाती है। हालांकि, ऐसे लोग भूल जाते हैं कि शादी करने के लिए जो चीज सबसे ज्यादा मायने रखती है, वह मैच्‍योरिटी और रेडीनेस है, जसी जबरदस्ती नहीं लाया जा सकता। मेरी कहानी: मेरी शादी को एक साल हो गया है, लेकिन मैंने अभी तक अपनी पत्नी का असली चेहरा नहीं देखा

जब आप जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार हों
सीनियर ऑटोमोबाइल एक्‍सपर्ट अविजीत माधव कहते हैं कि ‘आज की जेनरेशन इस बात को अच्छे से जानती है कि शादी के साथ बहुत सारी जिम्मेदारियां आती हैं। यही एक वजह भी है कि वह शादी के लिए जल्दी से तैयार नहीं होती। वह तभी शादी करती है, जब उन्हें लगता है कि वह इन सभी जिम्‍मेदारियों को संभालने के लायक है। इस बात से भी कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप अपने किस दशक में चल रहे हैं। अगर आप शादी के बाद अपनी सभी जिम्मेदारियों को संभालने को तैयार हैं, तो आप एक सही उम्र में शादी कर सकते हैं। मेरी कहानी: मेरी सास ने मुझे मेरे किराएदार के साथ देख लिया, लेकिन उन्होंने कुछ भी नहीं कहा है

जब आप आर्थिक रूप से मजबूत हों
दिल्‍ली की रहने वाली होम शेफ अमीना कहती हैं कि ‘बहुत से लोग स्‍पेशली महिलाएं शादी करने से पहले फाइनेंशियल स्टेबिलिटी पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं देती हैं। लेकिन मैंने इसे बहुत ही नजदीक से देखा है। दरअसल, मैंने 25 साल की उम्र में अपने माता-पिता के द्वारा चुने गए व्यक्ति से शादी की थी। मेरे पति एक स्कूल में टीचर थे। लेकिन हमारी शादी के दो महीने बाद ही उन्‍होंने अपनी नौकरी खो दी। उस समय मैं पूरी तरह से उन पर ही निर्भर थी। ऐसा इसलिए क्योंकि मैं तब कुछ भी नहीं करती थी। हमने ऐसा समय भी देखा है, जब हमारे पास किराए का भुगतान करने के लिए भी पैसे नहीं होते थे। कुछ समय बाद मेरे हसबैंड को दूसरी नौकरी मिली और मैंने भी होम फूड डिलीवरी बिजनेस शुरू किया। हमें आर्थिक रूप से मजबूत होने में काफी साल लग गए। हमने अपने परिवार को भी देर से शुरू किया। इसका सबसे बड़ा कारण क्योंकि उस समय हम उसे अच्छी लाइफ नहीं दे सकते थे। मैं हमेशा युवाओं को सलाह दूंगी कि वह अपनी मैरिड लाइफ तभी स्‍टार्ट करें, जब वह दोनों ही आर्थिक रूप से मजबूत हों। मेरी कहानी: मेरी पत्नी ने शादी से पहले एक ऐसा समझौता करने पर जोर दिया, जो शायद ही किसी ने किया हो

30 से पहले शादी कर लेनी चाहिए
स्कूल टीचर नैना सिंह कहती हैं कि ‘लड़कियों को 30 साल की उम्र से पहले शादी कर लेनी चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि बढ़ती उम्र के साथ उनका बायोलॉजिकल क्‍लॉक कमजोर हो जाता है। हां, मुझे पता है कि अब हम अपने अंडे फ्रीज करवा सकते हैं। IVF से लेकर सरोगेसी भी इस समय मार्किट में तेजी से आगे बढ़ रही है। लेकिन मैं पूछनना चाहती हूं कि हम में से कितनी महिलाएं ऐसे विकल्प खरीद सकती हैं? यदि कोई महिला बच्चा पैदा करना चाहती है, जोकि पूरी तरह से उसकी निजी पसंद है, तो उसे पता होना चाहिए कि उम्र बढ़ने के साथ मातृत्व जोखिम भी बढ़ जाता है। मेरी बात से बहुत से लोग असहमत भी हो सकते हैं। लेकिन मैंने 36 साल की उम्र में बच्चा पैदा करने की कोशिश की थी, जोकि मेरे लिए बहुत ही मुश्किल था। मेरी कहानी: पत्नी मेरी बिल्कुल भी इज्जत नहीं करती, वह घर का सारा काम मुझसे करवाती है

सही उम्र का पता नहीं लगाया जा सकता
सतीश राज सिंह कहते हैं कि शादी करने के लिए 28 से लेकर 30 तक की उम्र को सही माना गया है। हालांकि, इस पर मैं कहूंगा कि शादी के लिए सही उम्र बताना पूरी तरह से एक मिथक है। कोई भी आपको यह नहीं बता सकता कि आपको किस उम्र में शादी करनी चाहिए। यह केवल आपको तय करना है कि आप शादी करने के लिए कब तैयार हैं।