यूपी सरकार ने बढ़ाया महंगाई भत्ता, 18000 कर्मचारियों को होगा फायदा, जानिए कितनी बढ़ेगी सैलरी

UP government increased dearness allowance, 18000 employees will benefit, know how much salary will increase
UP government increased dearness allowance, 18000 employees will benefit, know how much salary will increase
इस खबर को शेयर करें

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाने का ऐलान किया है। सरकार ने महंगाई भत्ते में 11 फीसदी का इजाफा किया है, जिससे अब यह बढ़कर 28 फीसदी हो गया है। इसका फायदा उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के 18 हजार कर्मचारियों को मिलेगा। सार्वजनिक उद्यम विभाग की अध्यक्षता में इम्पावर्ड कमेटी ने इस फैसले को मंजूरी दी है। पहले महंगाई भत्ता 17 फीसदी मिल रहा था। सरकार के फैसले के बाद अब यह बढ़कर 28 फीसदी हो गया है।

2500 से 8000 रुपये तक बढ़ जाएगा वेतन

बता दें कि महंगाई भत्ते को बढ़ाकर 38 फीसदी करने की मांग की गई थी। हालांकि, 11 फीसदी महंगाई भत्ते को ही मंजूरी मिली है। सरकार के इस फैसले से अब कर्मचारियों का वेतन हर महीने 2500 से 8000 रुपये तक बढ़ जाएगा।

कर्मचारियों ने जताई खुशी

महंगाई भत्ता बढ़ाए जाने पर कर्मचारियों ने खुशी जताई है। यूपी के रोडवेज कर्मचारी संघ के अध्यक्ष राकेश सिंह ने अपने प्रतिनिधि मंडल के साथ मिलकर महंगाई भत्ता बढ़ाए जाने की मांग की थी। इन मांगों को लेकर प्रतिनिधि मंडल ने परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह से मुलाकात की थी। सरकार के फैसले पर अब कर्मचारी संघ ने खुशी जताई है।