अभी अभीः राजस्थान में आम जनता के लिये बडी खुशखबरी, सबको मिलेगी फ्री बिजली, जाने कैसे

Abhi Abhi: Great news for the general public in Rajasthan, everyone will get free electricity, know how
Abhi Abhi: Great news for the general public in Rajasthan, everyone will get free electricity, know how
इस खबर को शेयर करें

जयपुर: घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बड़ी सौगात दी है। पहले 50 यूनिट तक बिजली मुफ्त थी। बजट घोषणा में इसे बढाकर 100 यूनिट करने का ऐलान दिया गया। यह घोषणा 1 अप्रेल 2023 से लागू की जाएगी। 50 यूनिट बिजली मुफ्त दिए जाने पर प्रदेश के 46 लाख परिवारों का बिजली बिल पिछले एक साल से शून्य आ रहा था। अब घरेलू उपभोक्ताओं को 100 यूनिट फ्री बिजली मिलने से आगामी 1 अप्रेल से प्रदेश के 87 फीसदी घरों का बिजली बिल शून्य आएगा।

घरेलू उपभोक्ताओं को 1 अप्रेल से 100 यूनिट बिजली मिलने के साथ ही उन्हें स्थायी शुल्क, फ्यूल सरचार्ज और इलेक्ट्रिसीटी ड्यूटी भी नहीं देनी पड़ेगी। बिजली विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जयपुर, जोधपुर और अजमेर डिस्कॉम के 1.19 करोड़ उपभोक्ताओं में से 1.04 करोड़ घरेलू उपभोक्ताओं का बिजली बिल शून्य हो जाएगा। यानी 87 फीसदी उपभोक्ताओं को बिजली बिल की कोई राशि नहीं देनी पड़ेगी। 100 यूनिट से ज्यादा उपभोग करने वाले उपभोक्ताओं को भी अलग अलग स्लैब में सरकार 300 से 750 रुपए तक की सब्सिडी देगी। प्रदेश के कुल 1.19 करोड़ उपभोक्ताओं को राज्य सरकार कुल 7000 करोड़ रुपए की सब्सिडी देगी।

यूं समझिए बिजली बिल की छूट को

वर्तमान में घरेलू उपभोक्ताओं को 50 यूनिट बिजली फ्री दी जा रही है। 50 यूनिट बिजली का वर्तमान बिल 487.5 रुपए का बिल सरकार वहन करती है। अब 100 यूनिट बिजली मुफ्त होने से 832.5 रुपए की राशि सरकार वहन करेगी। 101 यूनिट बिजली उपभोग करने पर बिल की राशि 839 रुपए होती है। इनमें से 390.5 रुपए सब्सिडी के रूप में सरकार वहन करेगी। उपभोक्ता को केवल 448.5 रुपए चुकाने होंगे। 150 यूनिट बिजली उपभोग करने पर बिल की राशि 1200 रुपए होती है। इसमें 450 रुपए की सब्सिडी सरकार देगी जिससे उपभोक्ता को महज 750 रुपए चुकाने होंगे। 300 यूनिट से ज्यादा का उपभोग करने पर सरकार 750 रुपए की सब्सिडी देगी। ऐसे में 300 यूनिट के उपभोग पर 2430 रुपए के बयाज 1680 रुपए, 350 यूनिट उपभोग पर 2910 रुपए के बजाय 2160 रुपए, 500 यूनिट बिजली उपभोग पर 4140 के स्थान पर 3390 रुपए और 600 यूनिट बिजली उपभोग पर 5045 रुपए के स्थान पर 4295 रुपए चुकाने होंगे।

राजस्थान में ये है बिजली की दर और सब्सिडी

50 यूनिट के उपभोग तक बीपीएल के लिए 3.50 रुपए प्रति यूनिट की दर है। छोटे उपभोक्ताओं के लिए 3.85 रुपए और सामान्य घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 4.75 रुपए प्रति यूनिट की दर है। इन तीनों श्रेणी के उपभोक्ताओं को सरकार की ओर से 100 फीसदी सब्सिडी दी जाती है। ऐसे में इन उपभोक्ताओं के बिजली बिल शून्य आ रहे हैं। 101 से 150 यूनिट के उपभोग पर 6.50 रुपए प्रति यूनिट की दर है। इसमें 3 रुपए की सब्सिडी सरकार की ओर से दी जा रही है। 300 यूनिट के उपभोग पर 7.35 रुपए की दर है जिसमें से 2 रुपए प्रति यूनिट राज्य सरकार की ओर से सब्सिडी दी जा रही है।