Bank Holidays in August 2022 : अगस्त में 18 दिन बंद रहेंगे बैंक, लॉन्ग वीकेंड भी, यहां देखें छुट्टियों की लिस्ट

Bank Holidays in August 2022: Banks will be closed for 18 days in August, long weekend too, see the list of holidays here
Bank Holidays in August 2022: Banks will be closed for 18 days in August, long weekend too, see the list of holidays here
इस खबर को शेयर करें

नई दिल्ली : अगस्त के महीने में बैंकों में बंपर छुट्टियां (Holidays in August) रहने वाली हैं। अगस्त में अलग-अलग जोन में बैंकों की शाखाएं 18 दिन बंद रहेंगी। अगस्त में एक लॉन्ग वीकेंड (Long Weekend) भी आ रहा है। स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के दौरान तीन दिन लगातार बैंक बंद रहेंगे। इस डिजिटल युग में लोगों के अधिकतर बैंकिंग (Banking) काम घर बैठे ही हो जाते हैं। इसके बावजूद खाता खुलवाने, चेक पेमेंट और लोन जैसे ऐसे कई काम हैं, जिनके लिए ग्राहकों को बैंक जाना पड़ जाता है।

लेकिन क्या हो कि आप अपने बिजी शेड्यूल में से टाइम निकालकर चिलचिलाती धूप मे बैंक ब्रांच (Bank Branch) जाएं और वहां जाकर आपको पता चले कि बैंक ही बंद है। इससे एक तो आपका बैंकिंग कार्य रुक जाएगा और आपको काफी परेशानी भी उठानी पड़ेगी। इससे बचने के लिए यह जरूरी है कि आप घर से निकलने से पहले बैंकों की छुट्टी की लिस्ट (Bank Holidays List) चेक कर लें और उसी अनुसार प्लान करें। आइए जानते हैं कि अगस्त (Bank Holidays in August 2022) में किस जोन की बैंक शाखाओं में किस दिन छुट्टी रहेगी।

वंडर वुमेन फेस्ट में बीबा, वेरो मोडा और अधिक जैसे शीर्ष ब्रांडों को 70% तक की छूट पर एक्सप्लोर करें, अब 30 जुलाई तक लाइव, सर्वोत्तम ऑफ़र प्राप्त करने के लिए अभी खरीदारी करें।

लगातार तीन दिन बंद रहेंगे बैंक
अगस्त में लगातार तीन दिन बैंक बंद रहेंगे। दरअसल 13 अगस्त को दूसरे शनिवार के चलते बैंक बंद रहेंगे। इसके बाद 14 अगस्त को रविवार के चलते बैंकों का साप्ताहिक अवकाश रहेगा। फिर 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पर बैंक बंद रहेंगे। इस तरह लगातार तीन दिन बैंकों की छुट्टियां रहेंगी। बता दें कि बैंकों में हर रविवार के अलावा दूसरे और चौथे शनिवार को छुट्टी रहती है।

वीकेंड सहित इन तारीखों पर बंद रहेंगे बैंक
1 अगस्त, 2022 : सिक्किम में द्रुक्पा त्शे-जी (Drukpa Tshe-zi) पर बैंक बंद रहेंगे।
7 अगस्त, 2022: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
8 अगस्त, 2022: मुहर्रम (अशूरा) के चलते जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।
9 अगस्त, 2022: मुहर्रम (अशूरा) के चलते त्रिपुरा, गुजरात, मिजोरम, महाराष्ट्र, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, हैदराबाद, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बंगाल, लखनऊ, नई दिल्ली, बिहार, छत्तीसगढ़ और झारखंड में बैंक बंद रहेंगे।
11 अगस्त 2022: रक्षा बंधन के चलते गुजरात, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश में बैंक बंद रहेंगे।
12 अगस्त, 2022: रक्षा बंधन के चलते महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में बंद रहेंगे।
13 अगस्त 2022: दूसरे शनिवार के चलते बैंक बंद रहेंगे।
14 अगस्त 2022: रविवार के चलते बैंकों का साप्ताहिक अवकाश रहेगा।
15 अगस्त, 2022 : स्वतंत्रता दिवस के चलते बैंक बंद रहेंगे।
16 अगस्त, 2022 : पारसी नव वर्ष (शहंशाही) के चलते महाराष्ट्र में बैंक बंद रहेंगे।
18 अगस्त, 2022 : जन्माष्टमी के चलते उड़ीसा, उत्तराखंड, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में बैंक बंद रहेंगे।
19 अगस्त, 2022 : जन्माष्टमी (कृष्ण जयंती) के चलते गुजरात, मध्य प्रदेश, चंडीगढ़, तमिलनाडु, सिक्किम, राजस्थान, जम्मू, बिहार, छत्तीसगढ़, झारखंड, मेघालय, हिमाचल प्रदेश और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।
20 अगस्त, 2022 : श्री कृष्ण अष्टमी के चलते हैदराबाद में बैंक बंद रहेंगे।
21 अगस्त, 2022 : रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
29 अगस्त, 2022 : श्रीमंत शंकरदेव की तिथि के मौके पर असम में बैंक बंद रहेंगे।
27 अगस्त 2022: चौथा शनिवार होने के कारण बैंकों की छुट्टी रहेगी।
28 अगस्त 2022: रविवार होने के कारण बैंकों का साप्ताहिक अवकाश रहेगा।
31 अगस्त, 2022 : संवत्सरी (चतुर्थी पक्ष)/गणेश चतुर्थी/वरसिद्धि विनायक व्रत/विनायक चतुर्थी के मौके पर गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, उड़ीसा, तमिलनाडु, तेलंगाना और गोवा में बैंक बंद रहेंगे।