iPhone 14 Pro और Pro Max में दिया जाएगा ये दमदार प्रोसेसर, पुराने वर्जन से 15% बेहतर होगा

This powerful processor will be given in iPhone 14 Pro and Pro Max, will be 15% better than the old version
This powerful processor will be given in iPhone 14 Pro and Pro Max, will be 15% better than the old version
इस खबर को शेयर करें

नई दिल्ली। अपकमिंग iPhone 14 सीरीज के Pro के साथ-साथ नॉन-Pro वेरिएंट में आने की उम्मीद है। Pro वेरिएंट हमेशा से बेहतर रहे हैं। इस साल भी यही होगा। इस साल के मॉडल अपने नेक्स्ट-जेन प्रोसेसर के साथ इसे और भी बेहतर बना सकते हैं या फिर यू कहें कि आगे ले जा सकते हैं। Apple का A15 बायोनिक चिपसेट एक बेहद ही दमदार प्रोसेसर है जो iPhone 13 लाइनअप में दिया गया है। वहीं, अब iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max मॉडल में ही कंपनी का A16 बायोनिक चिपसेट दिया जा सकता है।

इसका मतलब है कि iPhone 14 लाइनअप में नॉन-प्रो मॉडल में समान A15 बायोनिक प्रोसेसर ही दिया जा सकता है। यह वह प्रोसेसर होगा जो 5-कोर के साथ आता है और iPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max को पावर देता है। मैकवर्ल्ड की लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुमानों के अनुसार, नए चिपसेट की एक झलक दिखाई दी है। यह बताया गया है कि A16 चिपसेट को TSMC द्वारा 5nm प्रोसेस पर बनाया जाएगा। यह अपने पुराने वर्जन से बेहतर होगा। रिपोर्ट में कहा गया है कि यह केवल परफॉर्मेंस को 15 फीसद तक बढ़ा देगा।

मैकवर्ल्ड रिपोर्ट में उल्लेख किया गया है, “ऐप्पल इस साल एलपीडीडीआर 5 में ट्रांसफर हो जाएगा जिससे मेमोरी बैंडविड्थ में सुधार होना चाहिए। साथ ही कई अन्य सुधार भी किए जाएंगे। इसमें हाई क्लॉक स्पीड भी दी जाएगी। इसके साथ ऐप्पल को 15 फीसद तक परफॉर्मेंस में सुधार कर सकता है।” लॉन्च इवेंट के करीब आते ही iPhone 14 सीरीज के बारे में लीक और अफवाहें लगातार सामने आ रही हैं। हालांकि, लीक और अफवाहों द्वारा जारी सभी डिटेल्स के बारे में अभी कुछ भी कहना सही नहीं होगा।