Bihar Board 10th Result 2024 Date: इंतजार खत्म! बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट पर अधिकारी ने दिया ये अपडेट

Bihar Board 10th Result 2024 Date: The wait is over! The official gave this update on Bihar Board 10th result
Bihar Board 10th Result 2024 Date: The wait is over! The official gave this update on Bihar Board 10th result
इस खबर को शेयर करें

नई दिल्ली: BSEB Bihar Board 10th Matric Result 2024 Date: बिहार बोर्ड 12वीं क्लास का रिजल्ट (Bihar Board 12th Result 2024) जारी हो चुका है. इस साल 87.21 फीसदी स्टूडेंट्स ने 12वीं क्लास की परीक्षा पास ही है और तीनों स्ट्रीम में लड़कों के मुकाबले लड़कियों का पास प्रतिशत बेहतर रहा है. अब 10वीं क्लास के छात्रों को अपने रिजल्ट (BSEB 10th Result 2024) का इंतजार है. बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) जल्द ही बिहार बोर्ड 10वीं (मैट्रिक) परीक्षा का रिजल्ट करेगा.

Bihar Board 10th Result 2024 Date & Time: जानें क्या कहते हैं अधिकारी?
बिहार बोर्ड रिजल्ट को लेकर बीएसईबी अधिकारी ने aajtak.in को बताय था कि बोर्ड 12वीं क्लास का रिजल्ट होली से पहले और 10वीं क्लास का रिजल्ट होली के बाद जारी किया जाएगा. 12वीं क्लास का रिजल्ट शनिवार यानी 23 मार्च को जारी कर दिया गया है. अब 10वीं का रिजल्ट जारी किया जाएगा. बोर्ड अधिकारी का कहना है कि बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 31 मार्च तक जारी कर दिया जाएगा. बीएसईबी अध्यक्ष आनंद किशोर इसी सप्ताह पटना में मुख्य भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से दोपहर दोपहर 01:30 परिणाम की घोषणा कर सकते हैं.

हालांकि बोर्ड ने अभी रिजल्ट जारी करने तारीख और समय की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है. इसलिए छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे ताजा जानकारी के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट और सोशल मीडिया अकाउंट ‘एक्स’ (पहले ट्विटर) Bihar School Examination Board @officialbseb पर नजर बनाए रखें.

बिहार बोर्ड 10वीं पासिंग मार्क्स
बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा पास करने के लिए, छात्रों को कम से कम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करना होगा. हालांकि, दो से अधिक विषयों में असफल होने वाले छात्र बीएसईबी मैट्रिक कम्पार्टमेंट परीक्षा 2024 में बैठने के पात्र नहीं होंगे. ऐसे मामलों में, इन छात्रों को उसी क्लास का रिपीट करना होगा.

बता दें कि बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2024 15 फरवरी से 23 फरवरी 2024 तक आयोजित की गई थी. बीएसईबी द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, लगभग 16.4 लाख छात्र बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2024 के लिए उपस्थित हुए थे. परीक्षा 1,548 परीक्षा केंद्रों पर दो सत्रों में आयोजित की गई थी. पहले सत्र की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे के बीच आयोजित की गई, जबकि दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:15 बजे तक आयोजित की गई थी.