Bihar Lok Sabha Election 2024 Live: बिहार में 3 बजे तक 40 फीसदी वोटिंग, जानिए कहां कितने वोट पड़े

Bihar Lok Sabha Election 2024 Live: 40 percent voting till 3 pm in Bihar, know where and how many votes were cast.
Bihar Lok Sabha Election 2024 Live: 40 percent voting till 3 pm in Bihar, know where and how many votes were cast.
इस खबर को शेयर करें

नई दिल्ली: Bihar Lok Sabha Election 2024 Live: लोकसभा चुनाव के पहले चरण में कड़ी सुरक्षा के बीच बिहार की चार सीटों औरंगाबाद, गया, नवादा एवं जमुई मतदान जारी है। गया से आरजेडी प्रत्याशी और पूर्व मंत्री कुमार सर्वजीत ई रिक्शा से वोट डालने पहुंचे। वहीं नवादा से आरजेडी प्रत्याशी श्रवण कुशवाहा ने भी वोट डाल दिया है। डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने मुंगेर के तारापुर में अपना वोट डाला। पोलिंग बूथ पर मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारें लगी हैं। कुछ संवेदनशील इलाकों में मौजूद बूथों पर मतदान समाप्त हो चुका है। दोपहर 3 बजे तक औरंगाबाद – 42.20 प्रतिशत, गया – 39.35 प्रतिशत, नवादा – 37.77 प्रतिशत, जमुई – 44.46 प्रतिशत वोटिंग हुई है। 7903 बूथों पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं।।

सामान्य बूथों पर सुबह 7 बजे से 6 बजे शाम तक और अति संवेदनशील बूथों पर सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान है। चारों सीटों पर 38 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं मुख्य मुकाबला इंडिया गठबंधन व एनडीए के प्रत्याशियों के बीच होगा। पहले चरण में कुल 7903 बूथ बनाए गए हैं, जिनमें 5021 बूथों को अति संवेदनशील घोषित किया गया है। 4 सीटों पर कुल 76,01,629 मतदाता हैं। इस चरण में 63.5 फीसदी यानी 5021 बूथ अति संवेदनशील घोषित किये गए हैं। औरंगाबाद में 1701, गया में 995, नवादा में 666 और जमुई में 1659 बूथों को अति संवेदनशील घोषित किया गया है। गया से एनडीए उम्मीदवार जीतराम मांझी है, तो वहीं आरजेडी के कुमार सर्वजीत हैं। जमुई से चिराग पासवान के जीजा अरुण भारती के खिलाफ आरजेडी की अर्चना रविदास के बीच मुकाबला है। नवादा में आरजेडी के श्रवण कुशवाहा और एनडीए के विवेक ठाकुर की टक्कर है। वहीं औरंगाबाद में आरजेडी के अभय कुशवाहा और एनडीए के सुशील सिंह के बीच मुकाबला है।