राजस्थान में फिर बदलेगा मौसम, आज 7 और कल 14 जिलों में बारिश का अलर्ट

Weather will change again in Rajasthan, rain alert in 7 districts today and 14 tomorrow
Weather will change again in Rajasthan, rain alert in 7 districts today and 14 tomorrow
इस खबर को शेयर करें

जयपुर: राजस्थान में मौसम भी आंख मिचौली खेल रहा है। पश्चिमी और पूर्वी राजस्थान के सभी जिलों में तापमान सामान्य से नीचे है लेकिन बुधवार को दक्षिण राजस्थान के डूंगरपुर जिले का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। यानी कहीं धूप के साथ गर्मी तो कहीं हवाओं के साथ राहत। बीते दिनों एक्टिव हुए पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते प्रदेश के अधिकतर जिलों में पारा सामान्य से नीचे रहा। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ का असर कल शुक्रवार देर रात तक रहेगा। ऐसे में आज और कल प्रदेश के कई जिलों में बारिश की संभावनाएं बनी हुई है।

आज 7, कल 14 जिलों में बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग के मुताबिक आज गुरुवार 18 अप्रैल को प्रदेश के 7 जिलों में बारिश होने की संभावना है। मौसम केंद्र जयपुर की ओर से बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जोधपुर और श्रीगंगानगर में येलो अलर्ट जारी किया गया है। कल 19 अप्रैल शुक्रवार के लिए कुल 14 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इनमें अलवर, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनू, सीकर, बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जोधपुर, नागौर और श्रीगंगानगर जिले शामिल हैं।

पिछले 24 घंटों में प्रदेश के प्रमुख शहरों का अधिकतम तापमान
डूंगरपुर में 40.0 डिग्री सेल्सियस
बाड़मेर में 39.4 डिग्री सेल्सियस
धौलपुर में 39.4 डिग्री सेल्सियस
करौली में 38.4 डिग्री सेल्सियस
वनस्थली 38.4 डिग्री सेल्सियस
कोटा में 38.3 डिग्री सेल्सियस
अंता बारां में 38.2 डिग्री सेल्सियस
फलोदी में 38.2 डिग्री सेल्सियस
जालौर में 37.9 डिग्री सेल्सियस
चित्तौड़गढ़ में 37.6 डिग्री सेल्सियस
भरतपुर में 37.5 डिग्री सेल्सियस
भीलवाड़ा में 37.4 डिग्री सेल्सियस
जोधपुर में 37.4 डिग्री सेल्सियस
जैसलमेर में 37.2 डिग्री सेल्सियस
डबोक में 36.9 डिग्री सेल्सियस
पिलानी में 36.5 डिग्री सेल्सियस
जयपुर में 36.4 डिग्री सेल्सियस
अजमेर में 36.0 डिग्री सेल्सियस
फतेहपुर में 36.0 डिग्री सेल्सियस
अलवर में 35.8 डिग्री सेल्सियस
बीकानेर में 35.8 डिग्री सेल्सियस
चूरू में 35.7 डिग्री सेल्सियस
सिरोही में 34.8 डिग्री सेल्सियस
गंगानगर में 34.2 डिग्री सेल्सियस
सीकर में 34.2 डिग्री सेल्सियस