बिहार की हवा बहुत खराब, अगले 3 दिन में प्रदूषण से बढ़ेगी आफत!

Bihar's air is very bad, pollution will increase in next 3 days!
Bihar's air is very bad, pollution will increase in next 3 days!
इस खबर को शेयर करें

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली-एनसीआर से लेकर बिहार तक प्रदूषण से निजात नहीं मिल रही है. कुछ दिनों की राहत के बाद हवा में पॉल्यूशन का स्तर एक बार फिर बढ़ने लगा है. हवाओं की रफ्तार कमजोर होने के कारण प्रदूषण का स्तर एक बार फिर बेहद खराब कैटेगरी में पहुंच गया है. केंद्रीय प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड (CPCB) की ओर से आज (शनिवार), 26 नवंबर की सुबह करीब साढ़े आठ बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली के आनंद विहार, यूपी के नोएडा, हरियाणा के गुरुग्राम और फरीदाबाद में हवा की गुणवत्ता यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 300 के पार दर्ज की गई है. सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकॉस्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के पूर्वानुमान के मुताबिक, नवंबर के अंतिम 3-4 दिनों में दिल्ली-एनसीआर से लेकर बिहार तक प्रदूषण का स्तर बेहद खराब स्तर पर रह सकता है.

SAFAR के अनुसार, अगले 3-4 दिन में प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा है. दरअसल, तापमान के कमी होने की वजह से प्रदूषकों को हवा में ठहरने का मौका मिल रहा है. साथ ही हवा की रफ्तार भी धीमी है. ऐसे में अगले तीन दिनों तक हवा में प्रदूषण का स्तर बेहद खराब श्रेणी में रह सकता है.

जहरीली होती जा रही बिहार की हवा, दिल्ली-NCR भी प्रदूषण से बेहाल, जानें AQI
CPCB की ओर से जारी डेटा के अनुसार, दिल्ली के आनंद विहार में AQI 371 दर्ज किया गया. वहीं, एनसीआर की बात करें तो नोएडा सेक्टर 62 में 361 और गाजियाबाद, फरीदाबाद एवं गुरुग्राम में AQI 300 के पार रिकॉर्ड किया गया है. बता दें कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच को ‘संतोषजनक’, 101 से 200 को ‘मध्यम’, 201 से 300 को ‘खराब’, 301 से 400 को ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच एक्यूआई को ‘गंभीर’ माना जाता है.

दिल्ली के प्रमुख शहरों का AQI

आनंद विहार- 371
जहांगीरपुरी- 370
अलीपुर- 353
बवाना- 348
अशोक विहार- 328
द्वारका सेक्टर 8- 314
आईटीओ- 295
बिहार के प्रमुख शहरों का AQI
कटिहार- 343
भागलपुर- 318
बक्सर- 409
मोतिहारी-
दरभंगा- 382
छपरा- 344
पटना- 328
मुजफ्फरपुर- 349
दिल्ली के मौसम की जानकारी
मौसम विभाग के अनुसार, वीकेंड पर न्यूनतम तापमान 8 डिग्री रहा जबकि अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. वहीं, IMD के पूर्वानुमान के मुताबिक, शनिवार को आसमान में धुंध भी रहेगी.