भाजपा आलाकमान ने एक बार फिर सतीश पूनिया पर जताया भरोसा, अब दी यह बड़ी जिम्मेदारी

BJP high command once again expressed confidence in Satish Poonia, now given this big responsibility
BJP high command once again expressed confidence in Satish Poonia, now given this big responsibility
इस खबर को शेयर करें

Rajasthan Politics: बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व ने एक बार फिर राजस्थान में विपक्ष के उप नेता सतीश पूनियां पर भरोसा जताया है. पार्टी ने उन्हें आगामी कर्नाटक विधानसभा चुनाव में प्रचार करने की बड़ी जिम्मेदारी दी है. राज्य पार्टी संगठन में अंदरूनी कलह की खबरों के बीच पूनियां की जगह हाल ही में सीपी जोशी को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया था. इसके बाद से ही पार्टी में उनकी अगली भूमिका को लेकर कयास लगाए जाने लगे थे.

20 दिन कर्नाटक में ही रहेंगे पूनियां
पूनियां को पार्टी अध्यक्ष पद से हटाए जाने के कुछ दिनों के भीतर ही केंद्रीय नेतृत्व के दबाव में विपक्ष का उपनेता बना दिया गया. सतीश पूनियां ने कई बार कहा, मैं पार्टी का अनुशासित सिपाही हूं, मुझे जो भी जिम्मेदारी दी जाएगी, मैं उसे पूरा करने के लिए तैयार हूं. इस बीच, विधानसभा चुनावों के प्रचार के लिए पूनियां को कर्नाटक बुलाए जाने से पार्टी कार्यकर्ता हैरान हैं, क्योंकि वह इस कार्य के लिए नियुक्त किए जाने वाले राज्य के एकमात्र नेता हैं. पार्टी सूत्रों ने कहा, कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के दौरान पूनियां वहां 20-21 दिन रहेंगे. वह बेंगलुरु की ग्रामीण विधानसभा सीटों के लिए चुनाव प्रचार और चुनाव प्रबंधन की जिम्मेदारी निभा रहे हैं.

राजस्थानी बहुल सीटों की जिम्मेदारी
दरअसल, जब राजस्थान में बीजेपी अध्यक्ष बदला गया तो कांग्रेस विधायक और मुख्य उप सचेतक महेंद्र चौधरी ने एक वीडियो जारी कर कहा कि पूनियां को बदले जाने से राजस्थान के 70 फीसदी किसान नाराज हैं. इसलिए बीजेपी ने पूनियां को विपक्ष का उपनेता बनाया है. अब एक बार फिर बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व ने सतीश पूनियां को कर्नाटक की किसान-ओबीसी बहुल सीटों और प्रवासी राजस्थानी बहुल सीटों पर चुनाव प्रचार के लिए चुनकर उन पर भरोसा जताया है.

कई राज्यों में कर चुके हैं प्रचार
इससे पहले पूनियां गुजरात, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और पंजाब विधानसभा चुनावों में भी प्रचार कर चुके हैं. इस बार भी बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) बी.एल. संतोष के नेतृत्व में उन्हें जिम्मेदारी सौंपी गई है. इस बीच अब सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि कर्नाटक चुनाव के बाद उन्हें राज्य में अगली भूमिका क्या दी जाएगी. राजस्थान में दिसंबर 2023 में विधानसभा चुनाव होने हैं.