हिमाचल में BJP का क्लीन स्वीप, मंडी में कंगना ने किया कमाल

BJP's clean sweep in Himachal, Kangana did wonders in Mandi
BJP's clean sweep in Himachal, Kangana did wonders in Mandi
इस खबर को शेयर करें

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए हुए देश का सबसे बड़े ओपिनियन पोल TV9 Peoples Insight, Polstrat किया गया. पोल के अनुसार इसके लिए करीब 25 लाख लोगों का सैंपल साइज रखा गया था. 1 अप्रैल से 13 अप्रैल तक, रैंडम नंबर जेनेरेटर के जरिये कॉल करके सैंपल लिया गया है. इसमें हिमाचल प्रदेश की जनता का भी रुख जानने की कोशिश हुई. हिमाचल की कुल 4 लोकसभा सीटों पर जो सर्वे हुआ है उसमें BJP क्लीन स्वीप करती दिख रही है. कांग्रेस का खाता भी खुलता नहीं दिख रहा है.

हिमाचल प्रदेश का ओपिनियन पोल कुल सीट – 04

BJP – 04 CONG 00 OTH 00

वोट शेयर की बात करें तो NDA और INDIA गठबंधन में काफी अंतर देखने को मिल रहा है. ओपिनियन पोल के मुताबिक NDA का वोट शेयर 55.73 प्रतिशत रह सकता है. वहीं इंडिया गठबंधन का वोट शेयर 33.87 प्रतिशत हो सकता है. वोट प्रतिशत

NDA – 55.73 INDIA – 33.87 OTH – 10.40