हिमाचल में फैक्टरी में आग लगी, एक करोड़ रुपये का माल जलकर खाक

Factory caught fire in Himachal, goods worth Rs 1 crore burnt to ashes
Factory caught fire in Himachal, goods worth Rs 1 crore burnt to ashes
इस खबर को शेयर करें

ऊना । हिमाचल प्रदेश के ऊना में एक फैक्टरी में आग लग जाने के कारण एक करोड़ रुपये मूल्य का माल जलकर खाक हो गया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। उसने बताया कि घटना के वक्त फैक्टरी में मौजूद 10 मजदूर किसी तरह इमारत से बाहर निकलने में सफल रहें। पुलिस ने बताया कि घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।

पुलिस के अनुसार, रविवार रात ऊना जिले में मेहतापुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित अनीश प्लास्टिक एंड आयरन फैक्टरी में आग लगी। अधिकारियों ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलने पर दमकल की 12 गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। जब तक आग पर काबू पाया जाता उससे पहले ही एक करोड़ रुपये का माल जलकर खाक हो गया था। ऊना के उपायुक्त जतिन लाल ने कहा कि आग लगने के कारण का पता लगाने और नुकसान का आकलन करने का आदेश दिया गया है। उन्होंने कहा कि घटना के सिलसिले में एक मामला दर्ज किया गया है।