मतदान से पहले आया देश का ओपिनियन पोलः जानें किसको मिल रही कितनी सीटें-देंखे राज्यवार आंकडे

Country's opinion poll came before voting: Know who is getting how many seats - see state wise figures
Country's opinion poll came before voting: Know who is getting how many seats - see state wise figures
इस खबर को शेयर करें

Lok Sabha Election 2024 Opinion Poll: लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में अब चंद घंटों का ही समय बाकी रह गया है. ऐसे में सभी राजनीतिक दल पूरी तरह से तैयारियों में रम गए हैं. रणनीति के साथ-साथ राजनीतिक दल अपने-अपने हिसाब से अपने-अपने दल को सीटों की चढ़त-बढ़त भी बता रहे हैं.

इसी बीच एबीपी सी वोटर ने देश की जनता का मूड टटोला. इस दौरान कई राज्यों में हैरान कर देना वाले नतीजे सामने आए. देखें किस राज्य में किस पार्टी को मिल रही हैं कितनी सीटें.

यूपी में किसको कितनी सीटें-यहां देखें

abp c voter के ओपिनियन पोल में एनडीए को बढ़त का दावा किया गया है। एबीपी-सी वोटर के ओपिनियन पोल में यूपी की 80 लोकसभा सीटों पर सर्वे किया गया है। सर्वे के मुताबिक लोकसभा सीटों की बात करें तो एनडीए के खाते में 73, इंडिया गठबंधन को 7 सीटें मिलती दिख रही हैं। वहीं मायावती की बसपा इस बार शून्य पर सिमटती दिख रही है।

राज्यकुल सीटबीजेपी+कांग्रेस +अन्य
तमिलनाडु39003900
राजस्थान25250000
केरल20002000
गोवा21100
दिल्ली7700
पश्चिम बंगाल4220220 (टीएमसी)
कर्नाटक282350
पंजाब13274 (आप)
छत्तीसगढ़111010
मध्य प्रदेश292810
बिहार403370
हरियाणा10910
असम141220