बिहार में ग्रेजुएट्स के लिए बंपर वैकेंसी, ये है आवेदन की आखिरी तारीख

इस खबर को शेयर करें

BSSC Recruitment 2022: नौकरी की तलाश कर रहे ग्रेजुएट उम्‍मीदवरों के लिए बिहार कर्मचारी चयन आयोग, BSSC ने बंपर वैकेंसी जारी की है. बीएसएससी नोटिफिकेशन (BSSC Jobs notification) के अनुसार कुल 2187 रिक्‍त‍ियां जारी की गई हैं. इस भर्ती अभ‍ियान के जर‍िये अस‍िस्‍टेंट, DEO और इंस्‍पेक्‍टर के विभ‍िन्‍न पदों पर नियुक्‍त‍ियां होनी हैं. उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट https://bssc.bihar.gov.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

किसी भी मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍थान से B.Sc, BCA, PGDCA सर्टिफ‍िकेट प्राप्‍त करने वाले उम्‍मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की प्रक्र‍िया 17 मई 2022 को समाप्‍त हो जाएगी. आख‍िरी तारीख में बस कुछ ही दिन बचे हैं. ऐसे में इच्‍छुक उम्‍मीदवार फटाफट आवेदन करें.
योग्‍यता :

शैक्षणि‍क योग्‍यता : किसी भी मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍थान से बीएससी, BCA, PGDCA या इसके समानान्‍तर कोर्स करने वाले उम्‍मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.

उम्र सीमा : पदों (BSSC Jobs 2022) के लिए आवेदन करने की न्‍यूनतम उम्र सीमा 21 वर्ष है. वहीं अध‍िकतम उम्र सीमा 37 साल है.
पदों का विवरण :

2187
आवेदन शुल्‍क :

जनरल / BC/ EBC श्रेणी के उम्‍मीदवारों को आवेदन शुल्‍क के रूप में 540 रुपये का भुगतान करना होगा. वहीं SC/ ST/ महिला उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 135 रुपये है.
महत्‍वपूर्ण तारीखें :

आवेदन प्रक्र‍िया (BSSC application) कब से शुरू : 14 अप्रैल 2022
आवेदन (BSSC Jobs form submission) की आखिरी तारीख : 17 मई 2022
BSSC Jobs 2022: ऐसे करें आवेदन

1. उम्‍मीदवार आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन (BSSC Notification 2022) जरूर पढ़ लें.
2. BSSC की आधिकार‍िक वेबसाइट https://bssc.bihar.gov.in/ पर जाएं.
3. Career/Recruitment बटन प्रेस करें.
4. लॉग इन या न्‍यू रजिस्‍ट्रेशन पर क्‍ल‍िक करें.
5. फॉर्म (BSSC job form) भरें और उसके साथ ही अपने दस्‍तावेज भी अपलोड करें.
6. पासपोर्ट साइज फोटो और हस्‍ताक्षर अपलोड करें.