आज से महंगा हो जाएगा घर खरीदना, पहले से ज्यादा चुकानी होगी EMI, इस बैंक ने बढ़ाई MCLR दर

Buying a house will become costlier from today, EMI will have to be paid more than before, this bank has increased the MCLR rate
Buying a house will become costlier from today, EMI will have to be paid more than before, this bank has increased the MCLR rate
इस खबर को शेयर करें

नई दिल्ली। निकट भविष्य में घर खरीदने का प्लान है तो सावधान हो जाइए। अगर आप पब्लिक सेक्टर के बड़े लेंडर केनरा बैंक (Canara Bank) के ग्राहक हैं तो आपके लिए होम लोन लेना महंगा होने वाला है। बैंक ने अपने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ बेस्ड लेंडिंग रेट्स (MCLR) को 45 बेसिस प्वाइंट बढ़ा दिया है। यानी अब आपको होम लोन और दूसरे लोन पर ज्यादा ईएमआई (EMI) का भुगतान करना होगा। बढ़ी हुई नई ब्याज दरें 12 मार्च से लागू है।

1 महीने का एमसीएलआर 45 बेसिस प्वाइंट बढ़ा
ब्याज दरों में इस इजाफे के बाद केनरा बैंक ने ओवरनाइट एमसीएलआर रेट को 35 बेसिस प्वाइंट बढ़ाकर 7.55 पर्सेंट से 7.90 पर्सेंट कर दिया है। वहीं बैंक ने 1 महीने के एमसीएलआर को 45 बेसिस प्वाइंट बढ़ाकर 7.55 पर्सेंट से 8 पर्सेंट कर दिया है। दूसरी ओर बैंक में 6 महीने के एमसीएलआर रेट को बढ़ाकर 8.40 पर्सेंट, 3 महीने के एमसीएलआर रेट को 8.15 पर्सेंट और 1 साल के एमसीएलआर रेट को 10 बेसिस प्वाइंट बढ़ाकर 8.50 पर्सेंट से 8.50 पर्सेंट कर दिया है।

इसे कहते हैं MCLR रेट
मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट्स यानी MCLR रेट व मिनिमम दर है जिसपर बैंक ग्राहकों को लोन दे सकता है। आरबीआई (RBI) ने अलग-अलग तरह के लोन की ब्याज दरों को तय करने के लिए साल 2016 में एमसीएलआर रेट की शुरुआत की थी। बता दें कि एमसीएलआर रेट के बढ़ने से ही आपके लोन की EMI तय होती है। यानी अगर एमसीएलआर रेट में बैंक कोई इजाफा करता है तो आपके लोन की EMI भी बढ़ जाएगी। जबकि बैंक अगर एमसीएलआर रेट में कमी करेगा तो आपके लोन की EMI भी कम हो जाएगी।