हिमाचल में 400 फीट गहरी खाई में गिरी कार, 2 लोगों की दर्दनाक मौत

इस खबर को शेयर करें

शिमला. हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले में सड़क हादसे (Road accident in Shimla) में दो लोगों की मौत हुई है. यह हादसा देर रात हुआ है. हादसे में कार सवार दोनों लोगों की जान चली गई है. जबकि पुलिस (Shimla Police) मामले की पड़ताल कर रही है.

जानकारी के अनुसार, ठियोग थाना क्षेत्र में यह घटना हुई है. ठियोग से 10 किमी आगे संधू में एक कार के गहरी खाई में गिर गई. कार में दो लोग सवार थे. मृतकों की पहचान अनिल (30) निवासी संधू और देवेंद्र (53) निवासी कुमारसेन के रूप में हुई है. डीएसपी ठियोग (DSP Theog) लखबीर सिंह ने हादसे की पुष्टि की है.

हादसा बीती रात एक बजे के करीब संधू में रौनकाली मंदिर के पास हुआ. कार में दो ही व्यक्ति सवार थे. बताया जा रहा है कि रौनकाली मंदिर के पास चालक ने कार से नियंत्रण खोया और गाड़ी करीब 400 मीटर गहरी खाई में गिर गई. हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए. हादसे की खबर मिलने के बाद ठियोग पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंची थी और पाया कि दोनों कार सवारों की मौके पर ही मौत हो गई है. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस हादसे के कारणों की जांच की जा रही है.शिमला. हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले में सड़क हादसे (Road accident in Shimla) में दो लोगों की मौत हुई है. यह हादसा देर रात हुआ है. हादसे में कार सवार दोनों लोगों की जान चली गई है. जबकि पुलिस (Shimla Police) मामले की पड़ताल कर रही है.

जानकारी के अनुसार, ठियोग थाना क्षेत्र में यह घटना हुई है. ठियोग से 10 किमी आगे संधू में एक कार के गहरी खाई में गिर गई. कार में दो लोग सवार थे. मृतकों की पहचान अनिल (30) निवासी संधू और देवेंद्र (53) निवासी कुमारसेन के रूप में हुई है. डीएसपी ठियोग (DSP Theog) लखबीर सिंह ने हादसे की पुष्टि की है.

हादसा बीती रात एक बजे के करीब संधू में रौनकाली मंदिर के पास हुआ. कार में दो ही व्यक्ति सवार थे. बताया जा रहा है कि रौनकाली मंदिर के पास चालक ने कार से नियंत्रण खोया और गाड़ी करीब 400 मीटर गहरी खाई में गिर गई. हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए. हादसे की खबर मिलने के बाद ठियोग पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंची थी और पाया कि दोनों कार सवारों की मौके पर ही मौत हो गई है. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस हादसे के कारणों की जांच की जा रही है.