उत्तराखंड में नए साल में मंत्रियों-आईएएस को सीएम का ‘टास्क’, करें रात्रि प्रवास

CM's 'task' to ministers-IAS in the new year in Uttarakhand, stay overnight
CM's 'task' to ministers-IAS in the new year in Uttarakhand, stay overnight
इस खबर को शेयर करें

देहरादून: उत्तराखंड के विकास और योजनाओं का सच जानने और जन समस्याओं का निपटारा करने के लिए सरकार के मंत्री और आईएएस अधिकारी एक जनवरी से हर महीने विकासखंड वार भ्रमण करेंगे। इस बाबत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंत्रियों, मुख्य सचिव और प्रभारी सचिवों को पत्र लिखा है। सभी से भ्रमण, योजनाओं की समीक्षा के साथ ही रात्रि प्रवास करने को भी कहा गया है। मुख्यमंत्री ने मंत्री-अधिकारियों को अलग-अलग पत्र लिखे हैं। पत्र में सरकार जनता के द्वार, हमारा संकल्प अनुशासित प्रदेश और हमारा संकल्प भयमुक्त समाज कार्यक्रम का जिक्र है। पत्र में कहा गया है कि जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम जनमानस तक पहुंचाए जाने की अपेक्षा है।

प्रदेश सरकार के सरलीकरण, समाधान और निस्तारण के तहत भ्रमण एवं रात्रिप्रवास के दौरान ये कार्य होंगे। सभी प्रभारी मंत्री, मुख्य सचिव और प्रभारी सचिव मासिक भ्रमण और प्रवास की रिपोर्ट तैयार करेंगे और इसे कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग को उपलब्ध कराएंगे। विभाग इन रिपोर्ट की सूचना मुख्यमंत्री को देगा और उसके आधार पर मुख्यमंत्री कार्यालय संबंधित विभागों को दिशा-निर्देश जारी करेगा।

विकास की टटोलेंगे नब्ज, करेंगे समाधान
1. प्रदेश और केंद्र की योजनाओं की प्रगति जांचेंगे
2. योजनाओं में आ रहीं व्यावहारिक दिक्कतों का समाधान सुझाएंगे
3. ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर ही निपटारे के निर्देश देंगे
4. आजीविका व स्वरोजगार से जुड़ीं योजनाओं की जानकारी देंगे
5. सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता वाली योजनाओं के बारे में बताएंगे
6. सड़क, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य और पलायन जैसे मुद्दों पर सुझाव लेंगे
7. क्षेत्र की प्रगति के लिए संभावित विकास योजनाओं के बारे में चर्चा करेंगे

सीएम की ये है अपेक्षा
मुख्यमंत्री ने मंत्रियों को उनके प्रभारी जिलों में सुविधा के अनुसार हर महीने विकाखंडवार निरीक्षण, भ्रमण और रात्रि प्रवास की अपेक्षा की है।

कौन मंत्री किस जिले का प्रभारी
प्रभारी मंत्री जिला
सतपाल महाराज हरिद्वार
प्रेमचंद्र अग्रवाल उत्तरकाशी व टिहरी
गणेश जोशी ऊधमसिंह नगर
डॉ.धन सिंह रावत अल्मोड़ा एवं चमोली
सुबोध उनियाल देहरादून
रेखा आर्य नैनीताल व चंपावत
चंदन रामदास पिथौरागढ़ एवं पौड़ी
सौरभ बहुगुणा रुद्रप्रयाग एवं बागेश्वर