बिहार में ठंड का कहर जारी, इन जिलो में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री के नीचे पहुंचा

Cold havoc continues in Bihar, the minimum temperature in these districts reached below 8 degrees
Cold havoc continues in Bihar, the minimum temperature in these districts reached below 8 degrees
इस खबर को शेयर करें

Bihar Weather Update: बिहार के मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग के द्वारा पूर्वानुमान जारी किया गया है. जिसमें बताया गया है कि रात और सुबह के समय राज्य में कोहरा छाए रहेगा. साथ ही रात तक ठंड बढ़ेगी. वहीं, दिन के समय मौसम सामान्य बना रहेगा. वहीं, राज्य में पछुआ हवाओं का असर दिख रहा है. जिसके कारण मौसम शुष्क बना हुआ है. जिसके कारण राज्य में लगातार ठंड बढ़ रही है.

10 तक न्यूनतम तापमान रहने की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार राज्य के दक्षिण पश्चिम और दक्षिण मध्य जिलों में ठंड ज्यादा महसूस होगी. वहीं, हाल ही में कई जिलों के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. जिसमें से बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद शामिल है. इन इलाकों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है. इसके अलावा राजधानी पटना में, गया, नालंदा में बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद में न्यूनतम तापमान में गिरावट की संभावना है. इसके अलावा कई जिलों में न्यूनतम तापमान 12 से 14 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना बनी हुई है.

बांका का तापमान 7 डिग्री तक पहुंचा
वहीं, मौसम विभाग के अनुसार राज्य में अगले एक सप्ताह तक मौसम शुष्क बना रहेगा. इसके अलावा बीते 24 घंटे में फारबिसगंज में अधिकतम तापमान 29.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि राज्य में सबसे अधिक रहा. इसके अलावा बांका में सबसे कम तापमान दर्ज किया गया है. यहां पर 7.0 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है.