पूर्वी यूपी में हो सकती है बूंदाबांदी, बदलेगा मौसम का मिजाज

Drizzle may occur in eastern UP, weather patterns will change
Drizzle may occur in eastern UP, weather patterns will change
इस खबर को शेयर करें

गोरखपुर. UP Weather: पूर्वी यूपी में मौसम का मिजाज बदलने वाला है। जम्मू-कश्मीर की तरफ से आ रहा पश्चिमी विक्षोभ पूर्वी यूपी में सक्रिय हुआ है। ऐसे में शनिवार की शाम को मौसम का मिजाज बदल सकता है।

पूर्वी यूपी में आसमान में बादल छाएंगे। शाम को हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इसके बाद दिन-रात का पारा लुढ़केगा, कड़ाके की ठंड पड़ेगी। पूर्वी यूपी में इस बार सर्दी का कोई खास असर नहीं दिख रहा है। हालांकि शनिवार को मौसम में बदलाव के संकेत मिल रहे हैं। चार दिन पूर्व जम्मू-कश्मीर में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ का असर शनिवार को पूर्वी यूपी पर दिखेगा। सुबह हल्के बादल छाए रहेंगे।

दोपहर बाद बादलों का रंग बदल सकता है। देर शाम हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, जिससे जिले के कुछ हिस्सों में बूदाबांदी होगी। मौसम विशेषज्ञ केसी पांडेय ने बताया कि बारिश के बाद मौसम के मिजाज में बदलाव हो सकता है। पहाड़ों से आने वाली बर्फीली हवाओं के कारण दिन और रात का तापमान नीचे लुढ़केगा, इससे सर्दी बढ़ेगी।